Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda: भीषण सड़क हादशे में 3 की मौत


रजनीश /ज्ञान प्रकाश 
करनैलगंज(गोंडा)। गोंडा-लखनऊ हाइवे पर सोमवार की देर रात्रि जरवल रोड थाना क्षेत्र में शुक्ला ढाबे के पास लखनऊ से गोंडा जा रही रोडवेज बस व गोंडा से लखनऊ की ओर जा रही प्राइवेट बस की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बसों के चालकों सहित 9 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को बस के अंदर से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया गया।
जहां पर इलाज के दौरान दोनों बसों के चालक व एक यात्री की मृत्यु हो गई। दो घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए हायर सेन्टर रेफर किया गया। जबकि शेष अन्य 4 घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में किया जा रहा है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बसों को सडक से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया गया है। करीब दो घण्टे तक गोंडा लखनऊ मार्ग पूरी तरह जाम रहा। थाना जरवल रोड के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि दोनों बसों की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। तत्काल सूचना मिलने पर फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को निकवाकर अस्पताल भेजवाया गया। उन्होंने बताया कि घायलों में हनीफ पुत्र अब्दुल हक निवासी सिरौला थाना हुजूरपुर बहराइच, विजय शंकर पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी देदूभार थाना मटेरा बहराइच, प्रदुम्न तिवारी पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी लालापुरवा थाना कोतवाली देहात गोंडा, प्रदीप यादव पुत्र तिलकराम यादव निवासी बेदूभार थाना मटेरा बहराइच हैं जिनका इलाज सीएचसी पर चल रहा है। वहीं हिमाँशु दूबे पुत्र देवेन्द्र नाथ निवासी रमचेरा थाना वजीरगंज गोंडा, प्रखर दूबे पुत्र देवेन्द्र नाथ निवासी रमचेरा थाना वजीरगंज गोंडा की हालत गम्भीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इसके अलावा तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जिसमें शिवनाथ शुक्ला पुत्र पप्पू शुक्ला निवासी माझा तरहर थाना कोतवाली देहात गोंडा, आकाश तिवारी पुत्र राम राखन निवासी भगहर बुलंद थाना कोतवाली देहात गोंडा, रोडवेज बस नम्बर UP77 T 4397 का चालक रामचंद्र पुत्र अज्ञात पता अज्ञात की मौत हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई। तथा पुलिस के साथ घायलों को अस्पताल भेजवाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे