Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda: कोरोना को लेकर करनैलगंज के सभासदों के साथ बैठक कर की सहयोग की अपील


रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोरोना महामारी के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने नगर पालिका करनैलगंज के सभासदों के साथ बैठक कर उनसे सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि वे लोग अपने अपने वार्ड में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना कंट्रोल रूम और जिला प्रशासन को दें जिससे बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को रोक जा सके। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि कोरोना की सेकेंड स्ट्रेन बहुत ही खतरनाक है। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करें। कोरोना से प्रभावित और संदिग्धों की पहचान कर इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें जिससे समय रहते संक्रमित व्यक्ति को क्वारेंटीन किया जा सके ताकि संबंधित व्यक्ति के आस पास के लोग सतर्क हो जाएं जिससे कोविड के संक्रमण समाप्त किया जा सके। नगरीय क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत डीएम के निर्देश पर सभी वार्डो के सभासदों को इफ्रारेड थर्मा मीटर और पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करा दिया गया है। बैठक में स्पष्ट किया गया कि समारोह में शामिल होने के लिए शासन से निर्धारित संख्या एवं मानक के अनुसार ही अनुमति दी जाएगी। यह भी निर्देश दिए गए कि पालिका के सभी सभासद अपने अपने वार्डों की दुकानों पर मास्क नही तो सामान नही का पोस्टर लगवाएं तथा पहले की तरह ही सर्किल बनवाकर ग्राहकों को सामान दिए जाने की व्यवस्था कराई जाए।बैठक में एसडीएम करनैलगंज शत्रुघ्न पाठक, चेयरमैन प्रतिनिधि शमीम अच्छन, ईओ राजीव रंजन, सीएचसी अधीक्षक सुरेश चन्द्रा, डीपीओ मनोज कुमार, विकास सेन, लिपिक आशीष सिंह सहित तमाम अधिकारी एंव सभासद मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे