Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda: मतदान के दौरान हुई तनातनी के बाद गांवों में मारपीट


रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मतदान के दौरान हुई तनातनी के बाद सोमवार की देर शाम कई गांवों में मारपीट, घेराबंदी, गाडाबन्दी की घटनाएं हुईं। चुनाव सम्पन्न होने के बाद मध्यरात्रि तक पुलिस की गाड़ियां गांव गांव में शांति व्यवस्था बनाने में जुटी रहीं। पहली घटना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम अहिरौरा की है। जहां प्रधान पद एससी होने के कारण दबंगों ने उसे दबाने का पूरा प्रयास किया। तथा शाम को प्रधान व बीडीसी प्रत्याशी फूलचंद व तेज बहादुर के ऊपर हमला कर दिया गया। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ 16 लोगों को नामजद करते हुए चौकी प्रभारी को तहरीर दिया मगर कोई कार्रवाई नही हुई। आरोप है की सोमवार को अहिरौरा पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दौरान कुछ दबंग लोगों व उनके कार्यकताओं द्वारा फर्जी वोट डलवाया जा रहा था। मतदाताओं को भड़काया जा रहा था। जिसका पीड़ित प्रत्याशी ने विरोध किया। जिससे क्षुब्द होकर विपक्षी व उनके साथ डेढ़ दर्जन गुर्गों ने पीड़ित व उसके कार्यकर्ताओं, पोलिंग एजेंटों को जातिसूचक गालियां देते हुए घर मे घुसकर मारने लगे। ग्रामीणों के एकत्र होने पर सभी लोग गाली देते हुए भाग निकले। उधर कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम करनैलगंज ग्रामीण के अनुसूचित जाति की महिला प्रत्याशी माया का कहना है कि उसकी ग्राम पंचायत अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। जिसमें वह प्रधान पद की प्रत्याशी थी। गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग एक प्रत्याशी के समर्थन में फर्जी ओटिंग करवा रहे थे। जिसका उसके पति ने खुलकर विरोध किया। उसी बात से नाराज होकर दबंग अपने एक दर्जन सहयोगियों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर उसके दरवाजे पर चढ़ आये और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली देते हुये घर मे घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर उसके पुत्र को जान से मारने की नियत से दौड़ा लिया। उसने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। दूसरी तरफ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिनारी में मंगलवार की सुबह चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हुई एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर मे घुसकर मारापीटा। जिसमे तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष सुबह से कोतवाली में बैठा रहा। पूरे मामले में कोतवाल संतोष कुमार सिंह कहते हैं कि चुनाव को लेकर तमाम शिकायती प्रार्थना पत्र आये हैं। चुनाव कराकर पुलिस कर्मी लौट रहे हैं। सभी की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे