Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: चोरी की घटना का खुलासा न होने पर भड़के वकील, सौंपा ज्ञापन

एस के शुक्ला 

 प्रतापगढ़। साथी के घर हुई चोरी का खुलासा न होने पर वकीलों मे शुक्रवार को आक्रोश पनप उठा। नाराज वकीलों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर घटना का खुलासा कराए जाने की मांग की है। तहसील लालगंज के अधिवक्ता विपिन शुक्ल के आवास पर होली के नजदीक चोरी की घटना घटित हुई। अधिवक्ता के बंद मकान से अज्ञात चोर लाखों का गहना व नकदी उठा ले गये। घटना को लेकर पुलिस ने केस भी दर्ज किया है। वकीलों का कहना है कि अभी तक पुलिस घटना का खुलासा नही कर सकी। शुक्रवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राममोहन सिंह की अगुवाई मंे वकीलों ने तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय को एसडीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष राममोहन सिंह ने कहा कि अधिवक्ता के घर चोरी की घटना जैसे गंभीर अपराध का खुलासा न होना चिंताजनक है। वहीं अध्यक्ष ने तहसीलदार से अधिवक्ताओं की पारिवारिक सुरक्षा को देखते हुए वकीलों के शस्त्र लाइसेंस न जमा कराए जाने की भी मांग उठाई। तहसीलदार ने अधिवक्ताओं को समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर माहौल को शांत किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, हरकेश पटेल, शिवाकांत शुक्ल, धीरेन्द्र मिश्र, शिव नारायण शुक्ल, पारसनाथ सरोज, गया प्रसाद मिश्र, वीरेन्द्र सिंह, विपिन शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे