Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:रेलवे क्रॉसिंग का समपार फाटक के बंद रहने से लगता है जाम

रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज से हुजूरपुर मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग का समपार फाटक अक्सर बंद ही मिलता है। ट्रेन गुजरने के बाद भी गेटमैन के मनमानी की वजह से समपार फाटक काफी देर तक बंद रहता है। गुरुवार की दोपहर कड़कती धूप में लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा। नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशियों का काफिला भी इसी क्रॉसिंग से गुजर रहा था। जिससे कई वाहनों के बीच आम लोगों का बुरा हाल हो गया। इस रेलवे क्रासिंग के उस पार बसने वाले मजरे छतईपुरवा, जानकीपुरवा, भिम्भापुरवा, सुरजीपुरवा, बैरागीपुरवा, भैरवपुरवा सहित कई गांव के ग्रामवासियों की वर्षों से मांग है कि क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण हो। इस अहम मुद्दे को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा आवाज नहीं उठाई जा रही है। विगत दिनों इस रेलवे क्रॉसिंग का समपार फाटक बंद होने की वजह से कई मरीजों का समय से इलाज न हो पाने के कारण मौत भी हो चुकी है। क्रासिंग पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए क्षेत्र के लक्ष्मीशंकर तिवारी, प्रदीप ओझा, पवन ओझा, देवी शंकर गोस्वामी, अधिवक्ता सुनील ओझा, डॉ प्रदीप शुक्ल, महेश पाण्डेय, दिलीप ओझा, देवकीनंदन तिवारी, सर्वेश पाण्डेय, कौशल तिवारी, विमल गुप्ता, सूर्यप्रसाद मिश्र, वासुदेव पाण्डेय सहित तमाम लोगों ने मांग की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे