सड़क हादसे में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ड्राइवर सहित घायल, दिल्ली से मुरादाबाद जाने के दौरान हुआ हादसा, काफिले में आगे चल रही गाड़ी ने लगाई ब्रेक, हुई दुर्घटना।
सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी और उनका चालक सड़क हादसे में घायल हो गए। तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी सफर के दौरान हादसे की शिकार हो गई। हादसा होने से मंत्री और उनके चालक को काफी चोट आई। उन्हें तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
काफिले में हुआ हादसा
बताया जाता है कि, यूपी गवर्नमेंट में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी का काफिला दिल्ली के तरफ से मुरादाबाद के तरफ जा रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया, दरअसल जैसे ही काफिला छीजारसी टोल प्लाजा को पार कर आगे बढ़ा, काफिले में आगे चल रही एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक ले लिया। ब्रेक लगते ही एक के बाद एक के बाद एक तीन चार गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई।
मंत्री घायल
हादसा होने से सफेद गाड़ी में सवार बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी घायल हो गई, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया, हादसे की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, तत्काल राज्य मंत्री गुलाबो देवी और उनके चालक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई है, वह खतरे से बाहर है।
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
पूरा हादसा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें साफ दिखाई पड़ता है कि मंत्री के आगे चल रही गाड़ी के अचानक ब्रेक लगते ही एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकरा जा रही है। जिसे यहां 👇 देखा जा सकता है ।
हापुड़ में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी के गाड़ी का एक्सीडेंट, मंत्री और चालक को आई चोट, हादसा सीसीटीवी में कैद pic.twitter.com/Tvd7pEggKl
बोले भाजपा जिलाध्यक्ष
मामले में हापुड़ भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि आगे चल रही गाड़ी के ब्रेक लगा देने से मंत्री घायल हो गई थी, उन्हें तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, उन्हें मामूली चोटे आई थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ