हापुड़ के बाबूगढ़ में फ्लाईओवर के पास भीषण हादसा, दो युवकों की दर्दनाक मौत तीन गंभीर, नैनीताल से घूम कर घर लौटने के दौरान हादसे के शिकार हुए दोस्त।
सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के बछलौता फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार कार के पलट जाने से दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई, वही तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर बछलौता फ्लाईओवर के पास भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच दोस्तों में दो की दर्दनाक मौत हो गई। वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल बाबूगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
कैसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले पांच दोस्त कार में सवार होकर मौज मस्ती करने व घूमने के लिए नैनीताल आए थे, जहां से वापस देर रात में दिल्ली लौट रहे थे, हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बछलौता फ्लाईओवर के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। जिससे कार ड्राइव कर रहे दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहने वाले शोएब, और बगल की सीट पर बैठे फैज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पिछली सीट पर बैठे तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीन घायलों में एक अति गंभीर
हादसे की जानकारी मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई, कार सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने शोएब और फैज को मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डॉक्टर आनंद मणि ने बताया कि दो लोगों की मौत हो चुकी थी, तीन लोगों को गंभीर स्थिति में लाया गया था जिसमें एक के सिर में गंभीर चोट आई है। जिसे हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ