मुरादाबाद के मझोला में पति ने पत्नी को पढ़ाकर दिलाई एएनएम की नौकरी, ANM की नौकरी मिलते ही पत्नी को लगे पंख, दूसरे युवक से हुआ प्यार, भाइयों संग मिलकर पति की हत्या करवाने की धमकी।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, मेहनत मजदूरी करके पति ने पत्नी को पढ़ाकर के स्वास्थ्य विभाग में ANM की नौकरी दिला दी, इसके बाद पत्नी के पंख निकल आए, पति के प्रति उसके सुर बदल गए, अपने भाइयों के साथ मिलकर पति को जान से मार देने की साजिश रच दी, मामले में पति ने पत्नी और दोनों साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला मझोला थाना क्षेत्र के पैपटपुरा मोहल्ले से जुड़ा हुआ है, सन्तपाल सिंह ने अपनी पत्नी और दोनों साले पर हत्या करने की साजिश का आरोप लगाते हुए विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी उसकी हत्या करवा देना चाहती है।
11 साल पहले हुई थी शादी
सन्तपाल का जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती से वर्ष 2014 के 3 मार्च को हिंदू रीति रिवाज से विवाह हुआ था, पढ़ी-लिखी दुल्हन मिलने के बाद संतपाल फूला नहीं समाया, उसने पत्नी को फोर्स किया कि वह आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहती है तो वह उसे पढ़ा कर नौकरी दिलाएगा।
नौकरी लगते ही निकले पंख
संत पाल आर्थिक रूप से मजबूत नहीं था, लेकिन उसने पत्नी को पढ़ाई कराने के लिए ठान लिया, जिसके लिए दिन-रात मेहनत करके पाई पाई जोड़कर एएनएम का कोर्स कराया। कोर्स पूरा होने के बाद पत्नी स्वास्थ्य विभाग में ANM के पद पर तैनात हो गई, लेकिन नौकरी लगते ही उसके पंख निकल आए, वह बेखौफ होकर पड़ोसी सुनील चौहान के प्यार में ऊंची उड़ान भरने लगी।
प्रेमी के कतरे पर
बात पति तक पहुंची तो घर में हंगामा शुरू हो गया, जो घर में खत्म नहीं हुआ, संत पाल के ससुराल में घर के अंदर पंचायत हुई जिसमें घर की बेटी को हिदायत और दामाद को आश्वासन का झुनझुना थमाया गया। दामाद को विश्वास दिलाया कि उसने ने जो किया सो किया लेकिन अब वह ऐसा कोई काम नहीं करेगी जिससे उसे परेशान होना पड़े, यही नहीं, पति को यकीन दिलाने के लिए आशिक के पंख कतरते हुए मझोला पुलिस में पत्नी ने शिकायती पत्र देकर प्रेमी पर रेप का मुकदमा भी दर्ज कराया। जिसमें आरोपी सुनील की गिरफ्तारी हुई उसने जेल में सैर की।
एकतरफा रही कवायद
परिवार को बिखरने से बचाने के लिए संतपाल ने गुजरे दिन भुला दिए, लेकिन पत्नी के दिल में धधक रही आग की चिंगारी सिर्फ धीमी पड़ी थी, जिससे पति का शक टूट जाए, सुनील के जेल से लौटते ही दोनों फिर ऊंची उड़ान उड़ने लगे। वर्तमान में पत्नी सिद्धार्थनगर जनपद में संविदा पर एएनएम के पद पर तैनात है, जहां यह साबित हो गया कि परिवार को बचाने के लिए सिर्फ पति ने ही प्रयास किया, पत्नी उसे सिर्फ झूठा दिलासा दे रही थी। पति का कहना है कि उसकी पत्नी सुनील चौहान के साथ किराए का कमरा लेकर सिद्धार्थनगर में रह रही थी। जिसका उसके पास प्रमाण भी है।
हत्या की साजिश
पति के मुताबिक उसकी पत्नी अपने अवैध संबंधों के कारण उसकी हत्या करवा कर अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। उसके अवैध संबंधों का विरोध करने पर अपने दोनों भाई के साथ मिलकर हत्या करने की धमकी दी है। पति के मुताबिक हद तो तब गुजर गई जब 21 जून की रात 9:30 बजे पति अपने काम से वापस घर लौटा था, घर पहुंचने पर उसने देखा कि उसके दोनों साले और पत्नी मौजूद हैं। घर पहुंचते ही एक राय होकर गाली गलौज करते हुए लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी, इस दौरान पत्नी ने पति के गुप्तांगों पर पैर से हमला बोला। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी और दोनों साले ने धमकी देते हुए कहा है कि अगली बार जिंदा नहीं छोड़ेंगे, जिसका पीड़ित पति ने वीडियो रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने का दावा किया है।
बोले एसपी
मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 6 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया है, पति ने पत्नी और दो सालों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है। छानबीन में प्रथम दृष्टया पाया गया है कि पीड़ित की पत्नी ANM की नौकरी करती है, पति-पत्नी के बीच आपस में विवाद है, पत्नी पर सुनील चौहान से अवैध संबंध का आरोप है, पूर्व में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, जिसमें उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी, इस बार पत्नी और पत्नी के दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ