Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...राष्ट्रीय सेवा योजना का एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारियों तथा स्वयं सेवकों न बुधवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि एनएसएस के नोडल अधिकारी वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन द्वारा किया गया ।
9 जुलाई को एमएलके महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय के निर्देशानुसार, एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन के निर्देशन एवं एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ. रमेश कुमार (सरोजिनी नायडू इकाई), डॉ.अनामिका सिंह (कल्पना चावला इकाई) तथा डॉ.जितेंद्र कुमार (डॉ.कलाम इकाई ) के नेतृत्व में "एक पेड़ मां के नाम अभियान" के अंतर्गत 80 करोड़  पौधों को लगाने के लक्ष्य को पूरा करते हुए महाविद्यालय प्रांगण में फल एवं छायादार एक सौ पचास पौधों का रोपण किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने कहा कि वृक्षारोपण से हमें फल एवं छाया के साथ-साथ प्राण वायु भी मिलती है, जो कि हमारे जीवन के लिए अनिवार्य है। नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने वृक्षारोपण को पुनीत कार्य बताते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण तथा आसान तरीका वृक्षारोपण ही है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करके अपनी जलवायु को बचाएं । उन्होंने अपील किया कि एक पेड़ सौ पुत्र समान मानते हुए प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधे हर व्यक्ति को लगाना चाहिए । 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रमाधिकारी डॉ. रमेश कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हम सभी अभियान चलाकर वृक्षारोपण करते हैं जिससे कि हमारा भविष्य सुरक्षित रहे एवं हम सभी ग्लोबल वार्मिंग एवं मृदा अपरदन जैसी समस्याओं का सामना कर सकें तथा प्राकृतिक सौंदर्य बना रहे । कार्यक्रम को कार्यक्रमाधिकारी डॉ.अनामिका सिंह एवं डॉ जितेंद्र भट्ट ने संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता के बारे में संक्षेप में जानकारी दी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रोफेसर अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में डॉ शिव महेंद्र सिंह, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. सुनील शुक्ल व डॉ राम रहीस सहित अन्य कई प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजन में छात्र-छात्राओं में विजय कुमार, लालजी यादव, स्नेहा गुप्ता, मानसी तथा अनिमेष का विशेष योगदान रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे