ललितपुर में बीकॉम के छात्र ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग में युवक ने दे दी जान, प्रेमिका के परिवार पर प्रेमी के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बीकॉम के छात्र ने दो पेज का सुसाइड लेटर लिखकर आत्महत्या कर लिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मामले में मृतक के पिता ने सुसाइड नोट के आधार पर विभिन्न गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती के रहने वाले राकेश दोहरे उर्फ टाइगर पुत्र बाबूलाल दोहरे ने विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रेम प्रसंग का मामला
मृतक के पिता के मुताबिक 23 वर्षीय शैलेश उर्फ सजल की कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली लड़की से दोस्ती थी। दोनों आपस में फोन पर बातचीत किया करते थे। यह बात जब लड़की के परिवार वालों को पता चली तब उन्होंने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 5 और 6 जुलाई को शैलेश को प्रताड़ित किया गया।
माफ करना मम्मी पापा
बीकॉम के छात्र की मौत के बाद दो पन्ने के सुसाइड नोट ने परिवार को फूट-फूट कर रोने के लिए मजबूर कर दिया, छात्र ने सुसाइड नोट में कहा कि मम्मी पापा माफ कर देना, अब मुझे नहीं सहा जा रहा है। मुझे बंधक बनाकर मारा पीटा गया है, प्रताड़ित करते हुए फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी भी दी जा रही है। जाति से संबोधित करते हुए गाली देकर अपमानित किया गया है। मैं उससे एकतरफा प्यार नहीं करता था, वह भी मुझसे प्यार करती थी, मुझे प्रताड़ित करते हुए नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है। जिसे अब नहीं सह पा रहा है…ऐसे ही लहजे में लिखे गए सुसाइड नोट को पढ़कर परिवार वाले दहाड़े मार कर रोने लगे।
फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी
पीड़ित पिता ने बताया कि उसके बेटे को क्षेत्र के पुरानी चौकी के पास बुलाकर उसके इंस्टाग्राम के जरिए संदेश भेजकर स्क्रीनशॉट ले लिया गया। इसके बाद फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी गई। कहा गया कि पुलिस और पत्रकारों से अच्छी जान पहचान है गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भिजवा दूंगा। आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने बताया कि विपक्षी फोन करके जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देते थे।
सुसाइड नोट लिखकर खाया जहर
7 जुलाई को शैलेश मोटरसाइकिल से सामान लेने के लिए बाजार गया हुआ था, 2:30 बजे के आसपास वापस लौटा तो वह अपने पैरों पर सीधे चल नहीं पा रहा था। उसकी आवाज भी लडखडाना लगी थी। उसकी स्थिति देखकर घर वाले परेशान हो गए पूछताछ के दौरान उसने बताया कि सल्फास पाउडर खा लिया है। जिससे परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई, वह तुरंत शैलेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होते देख कर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन बबीना पहुंचते पहुंचते शैलेश ने दम तोड़ दिया। पिता का आरोप है कि लड़की के पिता अमोल जैन, मौसा धर्मेंद्र जैन और मौसी के खिलाफ आरोप लगाते हुए शैलेश ने दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ