Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मोतीगंज में बीएसएफ जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या

गोंडा के मोतीगंज में बीएसएफ जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, पारिवारिक कलह के चलते जवान ने मारी गोली, 2 वर्ष से मृतक का पत्नी से चल रहा था विवाद। 


कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीएसएफ के पूर्व जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली, बीएसएफ जवान का पति पत्नी के बीच मतभेद चल रहा था, बीती रात अचानक घर में खुद को गोली मार लिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात मोतीगंज थाना क्षेत्र के महेवा गोपाल गांव के रहने वाले 45 वर्षीय बीएसएफ के पूर्व जवान आशुतोष सिंह उर्फ मंटू ने अपने कमरे में तमंचे से गोली मार लिया, जो सीने के दाहिने तरफ लगी। गंभीर दशा में जवान के पिता और पुत्र तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया, मृतक के माता-पिता व पुत्र पुत्री दहाड़े मार कर रोने लगे। 


देर रात मच गया हड़कंप

बताया जाता है कि देर रात जब लोग भोजन के उपरांत सोने की तैयारी में थे, इसी दौरान रात के लगभग 10:00 बजे आशुतोष उर्फ मंटू ने अपने कमरे में तमंचे से गोली मार लिया। गोली चलते ही आवाज सुनकर माता-पिता व दोनों बच्चों के साथ पड़ोसी भी चौंक पड़े, कमरे के अंदर मंटू को खून से लतफथ पाया गया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया, तत्काल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। देर रात में ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।


छोड़ दी थी नौकरी 

बताया जाता है कि आशुतोष बीएसएफ में तैनात था, लेकिन दो वर्ष पूर्व कुछ विशेष परिस्थितियों के कारण उसने नौकरी छोड़ दी थी, तब से वह घर पर रहकर अपना काम धाम देखा था। वही मृतक के पिता भी पुलिस के जवान बताए जा रहे हैं। 


पति-पत्नी के बीच मतभेद 

पारिवारिक परिस्थितियों में आशुतोष के बारे में बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद होने के उपरांत बीते दो वर्षों से वह अपने मायके नवाबगंज रह रही थी। वही मृतक आशुतोष के एक पुत्र और एक पुत्री हैं। 


बोले इंस्पेक्टर 

मोतीगंज थाना अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि रात के 10:15 बजे युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, मौके का उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे