अलीगढ़ के बरला में प्रेमिका के पति की हत्या करके थाने पहुंचा प्रेमी, प्रेमी को तमंचा देखकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, दो दिन पहले परिवार के साथ दिल्ली से लौटा था युवक।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रेमिका ने प्रेमी को तमंचा देकर पति की हत्या करवा दी, प्रेमिका के पति की हत्या करके प्रेमी थाने पहुंच गया। पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे बरला थाना क्षेत्र के कोटी मोहल्ले में 30 वर्षीय सुरेश को पत्नी के प्रेमी मनोज ने गोली मारकर हत्या कर दी, बीच बचाव करने पहुंचे युवक के भाई विजय पर भी आरोपी प्रेमी ने गोली चलाई, लेकिन किस्मत ने उसका साथ दिया आरोपी का निशाना चूक गया। इसके बाद आरोपी सीधे पुलिस स्टेशन जा पहुंचा।
2 दिन के लिए छुट्टी पर आया था सुरेश
बताया जाता है कि सुरेश जीविकोपार्जन के लिए दिल्ली में काम करता है, 2 दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर आया था, आज उसे वापस ड्यूटी के लिए लौटना था। लेकिन उसकी पत्नी ने उसकी अर्थी उठने का इंतजाम कर दिया। आरोपी प्रेमी ने सुरेश के सीने पर गोली चलाई जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर गया, मौके पर ही मौत हो गई, भाई पर हमला होते देख सुरेश का भाई दौड़ पड़ा, तब आरोपी ने सुरेश के भाई पर भी गोली चला दी, हालांकि निशाना चूक गया।
पुलिस से बोला प्रेमी:प्रेमिका के पति की हत्या करके आया हूं
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी सीधे थाने पर जा पहुंचा, पुलिस कार्यालय में पहुंचकर कहा कि अपनी प्रेमिका के कहने पर उसने उसके पति को गोली मारकर हत्या कर दी है, उसकी बॉडी वहीं पड़ी हुई है, मुझे गिरफ्तार कर लो। आरोपी की बात सुनकर पुलिस वाले हैरान रह गए, लेकिन उसके बाद पर यकीन करते हुए तुरंत मौके के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई।
सात आठ वर्ष पुरानी मोहब्बत
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने बताया कि मृतक की पत्नी और गांव के रहने वाले युवक का बीते 7 8 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, कई बार लोगों ने उन्हें अलग-अलग स्थान पर पकड़ लिया था, जिससे पूरे गांव को दोनों के मोहब्बत की जानकारी थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न होती रहती थी। जिससे पत्नी ने पति के हत्या का विकल्प चुन लिया। ग्रामीण एसपी अमृत जैन 👇।
पत्नी ने उपलब्ध कराया तमंचा
ग्रामीण एसपी अमृत जैन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि मृतक की पत्नी ने हत्या के लिए तमंचा उपलब्ध कराया था, उसी के कहने पर गोली मारकर हत्या की है। सूचना मिलते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल किया, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रेमी और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इन मामलों में भी होगी कार्यवाही
एसपी ने बताया कि, उनके मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो वीडियो आदि भी देखे जा रहे हैं, कार्रवाई में उसको भी शामिल किया जाएगा। जल्द से जल्द जांच पूरी करके दोनों आरोपियों के खिलाफ विधवत कार्रवाई करते हुए सजा दिलाया जाएगा। पूरे मामले में अभी यह भी तलाश की जाएगी की क्या किसी अन्य व्यक्ति की भी वारदात में संलिप्तता है, ऐसा मिलने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे मामलों के लिए अलग रजिस्टर
एसपी ने बताया कि पति पत्नी और प्रेमी के मामले में जो भी समस्याएं पुलिस स्टेशन पहुंचती हैं उनके लिए अलग से रजिस्टर बनाया गया है। ऐसे मामलों को चिन्हित करके काउंसलर के जरिए उन्हें समझाने का काम किया जाएगा, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न होने पाए।
मचा कोहराम
सुरेश के हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, मृतक के तीनों बच्चों, पिता गोविंद, माता चंदा देवी और भाई विजय सहित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ