सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के तहसील धौलाना में तैनात लेखपाल सुभाष मीणा द्वारा कोई जहरीला पदार्थ खाने के मामले में लेखपाल की इलाज के दौरान देर रात गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद लेखपाल संघ जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहा है।
आपको बता दे 2 जून को धौलाना तहसील के करनपुर गांव में जिलाधिकारी हापुड़ द्वारा एक जन चौपाल का आयोजन किया गया था, जिसमें जिलाधिकारी खुद लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे, तभी डहाना गांव निवासी भूपेंद्र सिंह ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी हापुड़ को दिया, जिसमें लेखपाल सुभाष मीणा व उनके एक निजी सहायक पर खतौनी के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया। मामले में जिलाधिकारी हापुड़ ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल को निलम्बित कर दिया और उनके सहायक पर धौलाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, साथ ही लेखपाल को निलम्बन के बाद इसकी जांच उप जिलाधिकारी धौलाना को सौंप दी गई थी। जिसमें अभी जांच चल ही रही थी। कल दोपहर के वक्त लेखपाल सुभाष मीणा ने तहसील परिसर मे किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, इसके बाद आनन फानन में तहसीलदार धौलाना ने उन्हें पिलखुवा के एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गाजियाबाद के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। देर रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। लेखपाल की मौत के बाद जनपद के सभी लेखपालों में आक्रोश फैल गया और आज सुबह ही जिला कलेक्ट्रेट पर लेखपालो ने लेखपाल संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लेखपालों की मांग है कि मृतक लेखपाल सुभाष मीणा को 2 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए व उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी और इसके साथ ही जिलाधिकारी हापुड़ व उप जिलाधिकारी धौलाना पर भी कार्रवाई की जाए। वही मृतक लेखपाल सुभाष मीणा के निजी सहायक ने शिकायतकर्ता भूपेंद्र सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाया है कि शिकायतकर्ता इस शिकायत को सेटल करने की एवज में 5 लाख की मांग कर रहा है। देखिए धरना प्रदर्शन व बयान👇।
बोले डीएम
मामले में जिलाधिकारी हापुड़ से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे धोलाना तहसील में तैनात एक लेखपाल सुभाष मीणा ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। उनके खिलाफ ढाना गांव निवासी भूपेंद्र सिंह ने खतौनी में पैसे मांगने का आरोप लगाया था, जिसकी जांच अभी चल ही रही थी, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा कुछ पैसे मांगने की बात भी सामने आई है, लेखपाल के परिजन जब शिकायत देंगे तो इसमें भी कार्रवाई की जाएगी, लेखपाल संघ अभी धरना प्रदर्शन कर रहा है कुछ ज्ञापन देना चाहता है, इन सभी लेखपालों से बैठकर बात की जाएगी और जो भी उनकी मांगे हैं उन पर विचार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ