गोंडा के मनकापुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मुख्य चिकित्साधिकारी की लगाई क्लास, मंडलीय समीक्षा बैठक में जताई नाराजगी, सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई करने की कही बात।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ने गोंडा सीएमओ को जमकर फटकार लगाते हुए स्वास्थ्य सचिव को नोटिस जारी करने की बात कही। उन्होंने एंबुलेंस के परिचालन का क्रॉस चेकिंग किए जाने के लिए नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है। उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी करारा हमला बोला।
बता दे कि डिप्टी सीएम, केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के पूज्य पिता राजा आनंद सिंह के निधन के उपरांत श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनकापुर कोर्ट पहुंचे थे। वहां से लौटने के उपरांत उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की। जिसमें देवीपाटन मंडल के मुख्य चिकित्साधिकारी मौजूद थे।
गोंडा सीएमओ को कड़ी फटकार
डिप्टी सीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी अर्जित की, शासन के मंशानुरूप कार्यों का प्रतिपादन न मिलने के कारण कड़ी फटकार लगाई। डिप्टी सीएम ने सीएमओ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड के चद्दर के साथ तकिया उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी हासिल की, जिसको लेकर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभी बेड पर तकिया उपलब्ध करवाने के लिए बजट आवंटित है। इसके बावजूद भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। उपमुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी करने के लिए स्वास्थ्य सचिव से कहा।
एंबुलेंस क्रॉस चेकिंग
समीक्षा बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने एंबुलेंस के परिचालन पर क्रॉस चेकिंग करने के लिए नोडल अधिकारी को निर्देशित किया, उन्होंने नोडल अधिकारी को कहा कि जितने भी कॉल आने के बाद एंबुलेंस दौड़ती है, उसमें सभी काल मरीज या उनके तीमारदारों से संबंधित नहीं होते हैं, ज्यादा से ज्यादा कॉल ऐसी रहती है जो एंबुलेंस संचालकों से जुड़ी हुई होती है। इसकी क्रॉस चेकिंग की जाए, जिससे एम्बुलेंस जिसको आवश्यकता है, उन्हें हर स्थिति में मिल सके।
सबको बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराना शासन की मंशा
मीडिया से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने बाबा बागेश्वर धाम के प्रवचन के दौरान दिए गए एक वक्तव्य में अब “गजवा ए हिंद नहीं भगवा ए हिंद” का जवाब देते हुए कहा कि हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं। सरकार की जिम्मेदारी है कि किसी के धर्म के सम्मान को ठेस न पहुंचे। अभी कावड़ यात्रा चल रही है, इस दौरान सनातनियों को कोई दिक्कत ना हो, हर स्थिति से निपटने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
विपक्ष पर हमला
उप मुख्यमंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, उनके सरकार में गुंडागर्दी, अराजकता चल रही थी। सपाई लोगों का दुकान और मकान कब्जा कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर सबसे बेहतर है, इस सरकार में सभी लोगों की आमदनी बड़ी है, प्रदेश में लगातार औद्योगीकरण हो रहा है। उत्तर प्रदेश, देश का नंबर वन राज्य बनने के ओर अग्रसर है।
पूरी होगी कमी
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देवीपाटन मंडल के चिकित्सालयों में चिकित्सकों के कमी को पूरा किया जाएगा। जहां पर विशेषज्ञों की आवश्यकता है, वहां तैनाती की जाएगी। दवाओं की कोई कमी नहीं है। बाहर से कोई भी चिकित्सक दवा नहीं लिखेगा।
नगर अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
उपमुख्यमंत्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा और व्यवस्था से संबंधित जनहित में मनकापुर नगर अध्यक्ष दुर्गेश सोनी उर्फ बबलू ने चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति, 100 सीटों वाला मीटिंग हॉल। शौचालय की मरम्मत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पूरे गायत्री नगर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करवाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ