Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:बूथ नही तो वोट नहीं का नारा देकर मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी

रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। 3500 मतदाताओं पर मात्र एक मतदान मतदान केंद्र होने से नाराज ग्रामीणों ने बूथ नही तो वोट नहीं का नारा देकर मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है। करनैलगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत नारायनपुर माझा के ग्रामीणों ने गुरुवार को मतदान केंद्र बनाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया। मतदाताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे गए मांग पत्र में कहा है कि करनैलगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत नारायनपुर माझा ग्राम पंचायत को दो भागों में विभाजित किया गया है। जिसमें पिपरी को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है। वही नारायनपुर माझा को अलग कर दिया गया है। जिसमें कुल 3269 मतदाता है और यह ग्राम पंचायत रेलवे लाइन होने के कारण दो भागों में बंटी हुई है। एक तरफ जहां मतदान केंद्र है वहां मात्र 1072 मतदाता हैं। जबकि रेलवे लाइन के दूसरे तरफ तीन विद्यालयों का सरकारी भवन है और 22 सौ मतदाता है। मगर मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है। अधिकांश मतदाताओं को पंचायत चुनाव में करीब 3 किलोमीटर की दूरी तय करके मतदान करने जाना पड़ेगा। इसके अलावा रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण मतदान करने में लोगों को बाधा भी आ रही है। जबकि अन्य चुनाव में इस ग्राम पंचायत में 2 मतदान केंद्र बनाए जाते हैं। एक प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर माझा तो दूसरा मतदान केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय नारायनपुर माझा को बनाया जाता है। मगर इस बार पंचायत चुनाव में मात्र एक ही मतदान केंद्र बनाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नारायनपुर माझा के जिस भाग में अधिकांश मतदाता हैं। वहां प्राथमिक विद्यालय पूरे चिर्रहन, प्राथमिक विद्यालय भटियारन पुरवा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय नारायनपुर माझा स्थित है। उसके बावजूद मतदाताओं को उपेक्षित रखा गया है। मतदाताओं का कहना है कि जब विधानसभा और लोकसभा चुनाव में 2 मतदान केंद्र बनाए जाते हैं। तो पंचायत चुनाव में एक ही मतदान केंद्र क्यों बनाया गया है। यदि उन्हें मतदान केंद्र की सुविधा नहीं दी जाती है तो इधर के मतदाता मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे और मतदान का बहिष्कार करेंगे। मतदाताओं ने बताया कि करीब 2000 मतदाता मतदान बहिष्कार में शामिल होंगे और बूथ नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर बहिष्कार करेंगे। मांग पत्र में करीब 100 से अधिक मतदाताओं के हस्ताक्षर शामिल हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे