Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:मनुष्य के मूलभूत सार्वभौमिक अधिकार हैं मानवाधिकार :जनाब हसन नकबी


अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का मनाया गया स्थापना दिवस
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। शहर के चौक स्थित एक प्रतिष्ठान के हाल में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा स्थापना दिवस पर कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया। कार्यक्रम में मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आकाशवाणी प्रयागराज सलाहकार समिति के सदस्य व एसोसिएशन के अल्पसंख्यक एवं विदेश प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रमुख जनाब हसन नकवी एवं विशिष्ट अतिथि रूप में नेहा नाजिश प्रतापगढी तथा जनाब मोहम्मद खालिद रहे ।कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के प्रदेश सचिव व व्यवसायी अशोक अग्रवाल ने माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि संबोधन में जनाब हसन नकबी ने कहा कि मानवाधिकार मनुष्य के मूलभूत सार्वभौमिक अधिकार हैं, जिनसे मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि किसी भी दूसरे कारक के आधार पर वंचित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आज के दिन एसोसिएशन का गठन हुआ था। इसलिए आज के दिन समूचे देश व विदेश में एसोसिएशन का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद नेहा नाजिश प्रतापगढ़ी ने मानव के अधिकारो पर  चर्चा करते हुए जिले के मसहूर शायर जनाब नाजिश प्रतापगढ़ी के रचनाओं को पढ़कर कार्यक्रम को ऊंचाइयां दी।इस मौके पर जनाब मोहम्मद खालिद ने कहा कि मानवाधिकार मतलब किसी भी इंसान की जिंदगी, आजादी, बराबरी और सम्मान का अधिकार।अंत में आए हुए सभी अतिथियों के प्रति प्रदेश सचिव अशोक अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिवेश शुक्ल एडवोकेट ने किया।इस मौके पर  राजू, डब्बू ,पिंटू, निशा,काजल, गौरव अग्रवाल, राजेश आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे