अदेयता प्रमाण पत्र के लिए भटकते रहे लोग आलोक कुमार बर्नवाल सन्तकबीरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है चुनाव लड़ने वाले लोग ब्...
अदेयता प्रमाण पत्र के लिए भटकते रहे लोग
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है चुनाव लड़ने वाले लोग ब्लाकों पर लाइन लगाकर फार्म खरीद रहे हैं समय बिल्कुल नजदीक है जिसके लिए अदेयता प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता पड़ रही है लेकिन जिला पंचायत के अदेयता प्रमाण पत्र का काउंटर दोपहर तक नहीं खुला जिससे उम्मीदवार परेशान होकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिए दोपहर बाद मामले की जानकारी एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी तथा बीडीओ सौरभ पांडेय को हुई तो उनके द्वारा मामले का पता किया गया जिसके बाद काउंटर दोपहर बाद खोला गया तब जाकर उम्मीदवारों का अदेयता प्रमाण पत्र बनना शुरु हुआ। प्रदर्शन के दौरान अब्दुल खालिद,रमजान अली,जुनेद,रंगीलाल,सुहेल अहमद,अब्दुल्ला, जाकिर अली,प्रवीण कुमार, इलियास,सुरेश कुमार, अशोक कुमार, राजेश समेत दर्जनो लोग मौजूद रहे।
COMMENTS