Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar आरक्षी संजीव यादव व रत्नेश सिंह को आईजी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित




साथ ही आईजी ने चाय पर किया आमंत्रित
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। सन्तकबीरनगर आज मेंहदावल थाने के तेज तर्रार आरक्षी संजीव यादव एवं आरक्षी रत्नेश सिंह को आईजी ने चाय पर निमंत्रण के साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस बाबत बताते चलें कि अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर ज़ोन के आदेश के क्रम में आईजी बस्ती अनिल कुमार राय द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय पर बीपीओ प्रणाली में बस्ती परिक्षेत्र के जनपद संतकबीरनगर में सयुंक्त रूप प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरक्षी रत्नेश सिंह पीएनओ नं0 – 152770761 व आरक्षी संजीव यादव पीएनओ नं0- 182770744 थाना मेंहदावल को प्रोत्साहित करने हेतु चाय पर आमंत्रित किया गया था। आईजी ने बताया कि परिक्षेत्र के जनपदों में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए उन्होनें बीट सिपाहियों के लिए एक प्लान तैयार किया है।जिसके अंतर्गत थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को अपने बीट क्षेत्र के 250 संभ्रांत व्यक्तियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा गया है । सिपाहियों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में लोगो को जोड़ते समय इन बातों का ध्यान रखना होगा कि वह व्यक्ति उनके ही बीट क्षेत्र का हो, उनकी छवि समाज में साफ सुथरी हो। इससे बीट क्षेत्र में सिपाहियों (बीट पुलिस अधिकारी) का लोगों से संवाद बढ़ेगा तथा बीट पुलिस अधिकारी (आरक्षी) उनकी समस्याओं को जान सकेंगे और उनके निराकरण का समुचित प्रबंध कर सकेंगे ।आईजी द्वारा बताया गया कि बीपीओ के पास अपने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ क्रिमनल्स का पूरा रिकॉर्ड होगा व बदमाशों पर उनकी पैनी नजर रहेगी। इसके अलावा इलाके में होने वाले जुआ, शराब और अन्य छोटे-छोटे अपराधों की पूरी सूचना भी बीपीओ को बीट बुक में नोट करनी होगी। बीपीओ के पास इलाके के लेखपाल सहित अन्य राजस्व व ब्लॉककर्मियों के मोबाइल नंबर भी होंगे व प्रत्येक बीपीओ को रिवॉल्वर, बॉडी बार्म कैमरा दिया जाएगा। प्रत्येक बीपीओ पास क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के रिकॉर्ड, कोर्ट समन, वारंट, एनसीआर के मुकदमे, थाने से आए शिकायती प्रार्थना पत्र, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन की जांच संबंधी प्रपत्र रहेंगे। जिसके समाज मे होने वाले किसी भी अपराध को रोका जा सके। इसतरह के आदेश पर मेंहदावल थाने में तैनात अपनी सजगता से आरक्षी संजीव यादव व रत्नेश सिंह द्वारा बीट पुलिसिंग कार्यप्रणाली को तत्परता से सक्रिय करने मे अपनी जिम्मेदारी निभाई है। जिस बाबत आईजी द्वारा दोनो सिपाहियो को चाय पर आमंत्रण के साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे