Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar नामांकन के अंतिम दिन भी रही प्रत्याशियो की भीड़, प्रशासन मुस्तैद



कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रही पुलिस
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जब से सरकार ने तारीखों का एलान किया है तबसे विकास खंडो में चुनावी मेले सा माहौल बन गया है। हर प्रत्याशी अपने दावेदारी के लिए हर कागजात को पूर्ण करने में बीते दिनों से लगा रहा। रविवार को अंतिम दिन नामांकन प्रक्रिया के लिए उपयोगी सभी कागजो को पूर्ण कर हर प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र को जमा कर रहा था। जिससे ब्लॉक के 100 मीटर के दायरे से बाहर भी समर्थको ने मेले जैसे माहौल बना हुआ था। पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को मजबूती के साथ ही हर कदम पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर रखा था। बिना जांच के किसी प्रत्याशी व प्रस्तावक को अंदर प्रवेश करने हेतू सभी जांच मानक के साथ ही मास्क के उपयोग पर सख्ती से पालन नामांकन के अंतिम दिन करवाया गया। जिससे कोरोना महामारीसे बचा जा सके।
नामांकन के बाबत बताते चले कि पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए रविवार को अंतिम दिन भी कड़ी सुरक्षा में ग्राम प्रधान, ग्राम सदस्य और क्षेत्र पंचायत के लिए नामांकन दाखिल किए गए। उम्मीदवारों के साथ उमड़ी समर्थकों की भीड़ से मेंहदावल विकास खंड कार्यालय के पास एकत्रित रही। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस की बेहद चुस्त व्यवस्था का हर कोई प्रशंसा कर रहा था। विकास खंड कार्यालय के 100 मीटर दायरे तक बैरिकेड लगाकर अनावश्यक लोगो को ब्लॉक पहुचने से रोका गया। बिना सुरक्षा जांच के पुलिस ने किसी को भी जाने नही दिया। रविवार नामांकन के अंतिम दिन ग्राम प्रधान के 203, बीडीसी 164 एवं ग्राम सदस्य के 291 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र को दाखिल किया। इसके साथ ही तहसील प्रशासन से एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, एसओ प्रदीप कुमार सिंह, सिपाही रत्नेश सिंह, संजीव यादव, एस आई प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे