Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar एडीओ पंचायत से दुर्व्यवहार करने वाले प्रधान प्रतिनिधि पर दर्ज हुआ मुकदमा



एडीओ पंचायत ने 112 पर किया कॉल
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। मेहदावल ब्लॉक में आज एक प्रधान प्रतिनिधि को एडीओ पंचायत से दुर्व्यवहार करना बेहद महंगा पड़ गया। दुर्व्यवहार करने वाले प्रधान प्रतिनिधि पर तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल आरोपी दुर्व्यवहार के बाद से ही फरार चल रहा है।
इस बाबत बताते चलें कि गुरुवार को एडीओ पंचायत विकास दीप श्रीवास्तव के साथ भीटिया कला ग्रामसभा के राजस्व ग्राम मेहाखोर निवासी प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद पुत्र नवाब खान ने दुर्व्यवहार किया और जान माल की धमकी देने लगा। जिस बाबत घटना की सूचना 112 पर एडीओ पंचायत द्वारा दिया गया और उक्त व्यक्ति के खिलाफ तहरीर भी दिया गया। जिसमे उनके द्वारा बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की के क्रम में विकास खण्ड के सभागार हाल मे नामांकन पत्रो की बिक्री, जमानत धनराशि जमा आदि कराये जाने सम्बन्धित कार्य चल रहा था। तभी ग्राम पंचायत भिटिया कला के राजस्व ग्राम मेहाखोर के निवासी ताज मोहम्मद पुत्र नवाब खान सभागार हाल मे आये और वही पर बैठकर निर्वाचन सम्बन्धी जमानत धनराशि बिना लाइन मे लगे काटने की बात करने लगे। तभी मै अपने कक्ष से पहुचकर विनम्रता पूर्वक ताज मोहम्मद से बाहर जाकर लाइन मे लगकर अपना कार्य कराने की बात कही गयी, पर ताज मोहम्मद गाली गलौज के साथ कालर पकडकर मारने लगे और साथ जान से मारने एवं हत्या करने की भी धमकी दिया। उन्होने बताया की जब ११२ नम्बर की सहायता से पुलिस की मदद लेना चाहा तो उसने मेरे फोन को छीनने का भी प्रयत्न किया। घटना के समय ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार, गिरजेश बृजेश सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे। सहायक विकास अधिकारी ने अपने तहरीर मे बताया की ताज मोहम्मद सरकारी कार्य एवं निर्वाचन कार्य मे जानबूझकर बाधा पहुचाँकर अपना प्रभुत्व स्थापित करने का प्रयास किया। घटना की सुचना व तहरीर प्राप्त होने पर मेहदावल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने आरोपी ताज मो0पुत्र नवाब खाँ के खिलाफ मुकदमा आख्या सँ0 93/21 में आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 332, 353, 393 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे