Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Basti 26 मई को व्यापारी समाज ने मनाया प्रेरणा दिवस, लिया संकल्प




बस्ती। 26 मई को अखिल भारतीय उघोग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देश पर मनाया गया प्रेरणा दिवस उन्होंने कहां कि व्यापारी समाज को एकजुट करने में जिन का बलिदान जिनकी शहादत महत्व रखती है ऐसे व्यापारी हरीश चंद्र अग्रवाल जिन्होंने सर्वे और छापे के जबरदस्त उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ व्यापार मंडल द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के दौरान 26 मई 1979 को राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद थाने के निकट चल रहे आंदोलन में पुलिस की गोली लगने से अपने प्राणों का बलिदान दे दिया उन्हीं की शहादत को हमेशा प्रेरणा के रूप में पूरे समाज के सामने लाने एवं प्रेरणादायक कार्य करने वाले समाजसेवियों एवं व्यापारियों को सम्मानित करने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सन् 2000 से इसको पूरे देश में प्रेरणा दिवस के रूप में आयोजित करता रहा है। विपरीत परिस्थितियों में भी हमारा प्रयास होगा कि प्रेरणादाई कार्य करने वाले सभी समाजसेवियों एवं व्यापारियों को इस अवसर पर हम लोग बस्ती मंडल के पदाधिकारियों के साथ 26 मई दिन बुधवार को प्रेरणा दिवस को सम्मानित रूप से मनाया गया हरीश चंद्र अग्रवाल अमर रहे अमर रहे अमर रहे। जिसमें मुख्य रूप से बस्ती मंडल प्रभारी राधेश्याम कमलापुरी रहे और बस्ती जिलाध्यक्ष सुभाष शुक्ला, श्रवण कुमार अग्रहरी, सुगंध अग्रहरी, आशीष उर्फ कल्लू, अमरमणि पांडेय, अमीर चन्द्र गुप्ता, त्रिभवन कसौधन, मुरार जी, आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे