Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज :कोरोना से संक्रमित मार्केटिंग इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार वर्मा सहित दो की मौत

 

फाइल फोटो भूपेंद्र वर्मा

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। कोरोना से संक्रमित दो अलग अलग लोगों की सोमवार को मौत हो गई। जिसमें एक सरकारी गेंहू क्रय केंद्र प्रभारी भी शामिल हैं  कोरोना का कहर है कि थमने का नाम नही ले रहा। मौतों का सिलसिला अब तेज होता जा रहा है। कोरोना का कहर इतना घातक होता जा रहा है। कि देखते ही देखते लोग असमय ही काल के गाल में समाते जा रहे हैं। इस महामारी ने करनैलगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत हलधरमऊ ब्लॉक में तैनात रहे मार्केटिंग इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार वर्मा की सोमवार को सुबह मौत हो गई। भूपेंद्र वर्मा बाराबंकी के निवासी करीब 42 वर्षीय भुपेन्द्र वर्मा हलधरमऊ ब्लाक के गेंहूँ क्रय केंद्र के प्रभारी थे। वे देखने मे एकदम फिट लगते थे। बताया गया कि कोविड की चपेट में आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। करीब 20 दिनों तक जिंदगी मौत से संघर्ष करने के बाद अन्ततः वह सोमवार की सुबह जिंदगी से हार गये। दूसरी तरफ करनैलगंज के ग्राम कूरी के मजरा मजरा बरगदी निवासी एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि बरगदी निवासी अरुण कुमार मिश्रा 28 वर्ष पुत्र उमेश दत्त मिश्रा एक सप्ताह पूर्व कोरोना पॉजिटिव आया था। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था। सोमवार को उसे सांस लेने में तकलीफ व गर्दन में तेज दर्द हुआ। परिजन उसे लेकर अस्पताल जाने लगे रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे