Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda: लॉकडाउन को लेकर पुलिस हुई शख्त


रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन का पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कस्बा पुलिस सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। जिलाबप्रशासन द्वारा आवश्यक दुकानों के खुलने व बंद होने का समय निर्धारित कर देने के बावजूद कुछ दुकानदार नियमों का पालन न करके लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे। वहीं कुछ व्यापारी इस आपदा को अवसर में बदलने में लगे हैं। चोरी-छुपके सामानों को महंगे दामों में बेच रहे हैं। रविवार को कोतवाली व कस्बा पुलिस ऐसे दुकानदारों को चिन्हित करके चालान काटने की कार्यवाई अमल में लाई है। सुक्खा पुरवा चौराहे के पास एक दुकानदार का उपनिरीक्षक अजय सिंह, मुख्य आरक्षी अबरार खान चालान काटते नजर आए। कोरोना संक्रमण का दायरा तेजी बढ़ रहा है। फिर भी लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। प्रशासन की सख्ती से अब व्यापरियों में दहशत पैदा होने लगी है। वहीं कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने नगर में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए नगर की पुलिस चौकी पर दो कार्यवाहक चौकी इंचार्ज को कर दिया है। कोतवाली से दरोगा सहदेव दूबे को भी करनैलगंज कस्बे की कमान सौंपी गई है। यह कस्बा चौकी बीते दो माह से बिना चौकी प्रभारी के ही चल रही है। दो कार्यवाहक दरोगा इस चौकी पर लगाये गए हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे