Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:पूर्ति निरीक्षक व प्रशासनिक खामी का खामियाजा भुगत रहे हैं कार्डधारक

रजनीश / ज्ञान प्रकाश  

करनैलगंज(गोंडा)। राशन पाने के लिए ग्रामीणों को चार किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। पूर्ति निरीक्षक व प्रशासनिक खामी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। विकास खंड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम छतौरा के प्रधान मोहम्मद उमर, अंकुर मौर्य, सिपाही लाल यादव, राजू, कुलदीप, सुंदरलाल, प्रदीप कुमार, बेनी प्रसाद मौर्य सहित 4 दर्जन ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि राजस्व ग्राम धमसड़ा अलग होकर ग्राम पंचायत में तब्दील हो चुका है। साधन सहकारी समिति के सचिव/कोटदार की तवियत खराब होने की वजह से राशन की दुकान ग्राम बरबटपुर की दुकान से सम्बद्ध कर दिया गया है। जहां की दूरी अधिक होने की वजह से दिव्यांगों, महिलाओं, बच्चो के साथ वृद्धजनों को राशन लाने में काफी मुशीबतों का सामना करना पड़ता है। जिसे ध्यान में रखते हुये  ग्राम पंचायत में संचालित लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के नाम से कोटे की दुकान का आवंटन किये जाने की मांग की गई है। एसडीएम सत्रुहन पाठक ने बताया कि मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक को सौंपी गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे