Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

झांसी :उप जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न

 

ब्यूरो चीफ गिरवर सिंह

झांसी :समथर थाना प्रांगण में उपजिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के आतिथ्य में मीटिंग संम्पन्न हुई।उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने कहा कि सभी लोग कोरोनाबायरस संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोगों को अपने मुंह पर मास्क लगाने के साथ उचित दूरी बनाकर रहना बहुत जरूरी है सभी लोग  बैक्सीन टीका लगवाए एवं सर्दी जुकाम एवं बुखार होने पर शीघ्र उपचार कराएं एवं शीघ्र नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराये।मीटिंग में किसानों ने गेहूं खरीद केन्द्रों पर अनेकों प्रकार की अनियमितताओं का आरोप लगाया। जिस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। सी ,ओ , डॉ ,प्रदीप कुमार सिंह ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में भी  कोरोना संक्रमण बह गया था इसलिए ग्रामों, एवं नगर पालिका में निगरानी समितियों को बनाकर लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखने का प्रयास किया जा रहा है एवं निगरानी समिति द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण की जानकारी के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का काम होगा । नव निर्वाचित ग्राम प्रधान समय समय पर गांवो में सेनेटाइज करवाते रहे।   मीटिंग में जिला पंचायत सदस्य ,पूर्व ग्राम प्रधान, वर्तमान ग्राम प्रधान ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, क्षेत्र पंचायत सदस्य, भारतीय किसान यूनियन के सदस्य, व्यापारी, किसान, एवं विभिन्न दलों के नेता गण , पत्रकार बंधु एवं थाना प्रभारी शिवप्रसाद, उपनिरीक्षक राजकुमार पांडेय, अरविन्द सिंह यादव, ,बृजभान सिंह यादव  ,सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे