Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद–दिव्या मित्तल



आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। विभिन्न माध्यमों से कोरोना महामारी के बचाव हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर दौरा कर लाॅकडाउन का पालन कराये जाने एवं कोविड-19 से बचने के लिए नागरिकों में जागरूकता फैलायी जा रही है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोरोना से बचाव हेतु निरंतर संदेश प्रसारित कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दिनांक- 19 मई 2021 को जनपद में कुल 1943 टेस्ट हुए जिसमें 935 एन्टीजेन एवं 1008 आरटीपीसीआर टेस्ट में आज कुल 40 पाजिटिव केस आये हुए है तथा कुल 162 लोग स्वस्थ हुए है। जनपद के कुल 784 एक्टिव केस जिसमें से 658 लोग होम आईसोलेशन में है।
उन्होंने बताया कि जनपद के एस0सी0एच0 विंग एल-1-सी0सी0 में कुल 50 बेड उपलब्ध है। इसी प्रकार एम0सी0एच0 विंग एल-2 में 150 बेड के सापेक्ष 78 बेड उपलब्ध है। शम्भूनाथ मेमोरियल अस्पताल बधवा में 10 बेड के सापेक्ष 4 बेड उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आक्सीजन एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। जनपद के निगरानी समितियों द्वारा 604 गाॅवों में भ्रमण किया गया तथा 8061 जन सम्पर्क किया गया। निगरानी समितियों द्वारा कुल 1691 मेडिकल किट उपलब्ध कराये गये। उन्होंने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे