Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar कोविड से अनाथ हुए बच्चो का खोज करवा रही पुलिस, देगी मदद



बच्चों को चिन्हित करने के लिए पुलिस ने जारी किया संपर्क नंबर
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। कोविड की वजह से अनाथ हुए बच्चों के बारे में मेंहदावल पुलिस की टीम जानकारी जुटा रही है। एडीजी जोन से जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र मिलने के बाद एसपी ने जिले के सभी थानों को निर्देश दिया है। अनाथ हुए बच्चों को समाजिक संगठनों के जरिये मदद करने और आगे की व्यवस्था करने की तैयारी के क्रम में यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने पत्र लिखकर सभी थानों के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि वह अपने थाने के ऐसे बच्चों की जानकारी जुटाए जो कोविड संक्रमण के वजह से अनाथ हो गए हैं। कोराना ने उनके माता-पिता या फिर अभिभावक की जान ले ली है। सूची बनाने के साथ ही एसपी कार्यालय को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। एसपी ने ऐसे बच्चों की भी सूची बनाने को कहा है जिनके माता-पिता अस्पताल या होम आइसोलेशन में हैं और बच्चों की देखभाल भी नहीं हो पा रही है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा की ऐसे बच्चों की उत्तरजीविका, विकास, सुरक्षा और संरक्षण देना सुनिश्चित किया जा रहा है साथ ही उनके मदद के लिए गैर सरकरी संगठनों, सामाजिक संगठनों, कार्पोरेट समूहों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से प्रेरित करें ताकि वे लोग इन बच्चों के लिए काम कर सके। ऐसे बच्चों को चिन्हित करने के लिए मेंहदावल ने पुलिस संपर्क नंबर 9454404316, 8795315391 जारी किया है। इसका प्रचार प्रसार करे ताकि सूचना हर गांव तक प्राप्त हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे