Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:आशाबहु के सहयोग से गाँव में लगा कोविड19 का कैम्प

 

रमेश कुमार मिश्र/सोनिया तिवारी..

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज सीएचसी अन्तर्गत ग्रामपंचायत गिरधरपुर में आशाबहु के सहयोग से कोविड19का कैम्प लगाकर 45वर्ष से ऊपर के लोगो को बैक्सीन की पहली डोज लगाई गयी जिसमे प्रधान प्रतिनिधि पूरा सहयोग कर रहे थे।

बताते चले की तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत ग्रामपंचायत गिरधरपुर के कम्पोजिट स्कूल में आशाबहु सोनिया तिवारी के सहयोग से कोविड19का कैम्प लगाया गया जहाँ 45वर्ष के ऊपर लोगो को बैक्सीन की पहली डोज लगाई गयी और बचाव की जानकारी दी गयी जिसमे गाँव के लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और खुशी खुशी बैक्सीन लगवाई आशाबहु सोनिया तिवारी ने लोगो को समझाते हुए कहा की आने वाले समय में कोविड19की बैक्सीन पूरे देश में सभी नागरिकों को लगाई जायेगी जिसमे 0से लेकर सभी उम्र के लोग सामिल होगे इस अवसर पर ग्रामप्रधान संगमलाल, प्रधान प्रतिनिधि रमेश कुमार पाण्डेय उर्फ नान भइया,ए एन एम सुमन गौड़,नीलम यादव सहित गाँव कयी लोग सामिल थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे