Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज: आग लगने से तीन घरों की गृहस्थी जल कर खाक

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। मंगलवार की देर रात्रि में अज्ञात कारणों से एक गांव में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने रौद्र रूप धारण कर लिया। जिसमें ग्रामीणों की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत असरना पूरे महिपत पुरवा गांव में बीती रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। जिसमें सत्यनारायन यादव पुत्र सुंदर यादव, शेरबहादुर पुत्र सुंदर यादव तथा जगपाल यादव पुत्र नन्दे यादव की घर गृहस्थी जल गई। ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट के माध्यम से आग बुझाया। हालांकि रात्रि में घर मे सो रहे बच्चो, महिलाओं व जानवरों को ग्रामीणों द्वारा बड़ी सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाला गया। लेकिन तीनों घरों के सभी घरेलू सामान जल कर खाक हो गया। एक मोटर साइकिल, एक साइकिल, घर में रखा अनाज, कपड़े एवं अन्य सामान भी पूरी तरह से जल गये। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि फायरब्रिगेड को सूचित किया गया। रास्ता भटकने के चलते वो मौके पर नही पहुँच सका। पीआरबी 112 एवं करनैलगंज पुलिस मौके पर पहुँचकर आग बुझाने में मदद की। तहसीलदार बृजमोहन ने बताया घटना की सूचना मिली है हल्का लेखपाल गोविंद शरण को जांच के लिए भेजा गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे