Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

झाँसी:विश्व बाल श्रम दिवस के अवसर पर झुग्गी झोपड़ी में पहुँच कर रहने वाले बाल मजदूरो को भेंट की सामग्री

गिरवर सिंह 

झांसी:प्रगति विचार धारा की टीम ने बाल मजदूर दिवस पर आस पास निवास कर रहे बाल मजदूर से मुलाकात कर उनके जीवन को समझा एवं उनके माता-पिता से भी बात करके उनको जागरूक किया संस्था की जिला अध्यक्ष नेहा नीरज खरे ने बाल मजदूरी कराने वाले वच्चो के अभिभाबक से कहा कि बच्चों से बाल श्रम ना करवाएं उनकी जगह स्कूल में है अगर आप उनको स्कूल में दाखिला नही दिला पा रहर तो संस्था बच्चो को स्कूल में एडमिशन कराने एवम किताबें उपलब्ध कराने प्रयास करेगी जिससे उनको जीने का नया मौका मिल सके और शिक्षित होकर वे अपना भविष्य रोशन कर सके वही संस्था द्रारा झुग्गियों में रह रहे छोटे छोटे वच्चो को बिस्किट टॉफी कॉपी किताब पेन पेंसिल आदि भेंट की इस दौरान संदीप श्रीवास्तव पूनम सिंह निशा अखिल सोनी कल्पना खरे प्रगति शुक्ला नाजनींन तपस्या उपाध्याय श्रवण गुप्ता प्रज्ञा श्रीवास्तव सहदेव रावत आदि टीम मेम्बर मौजूद रहै।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे