Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:हिंदू युवा वाहिनी ने किया 251 पौधों का वितरण

सुनील उपाध्याय

बस्ती :हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती इकाई द्वारा इस वर्ष संकल्पित 51 हजार पौधारोपण के कड़ी में आज बहादुरपुर ब्लाक के सैफाबाद गांव में 251 पौधों का वितरण करते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं को केसरिया अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी योगी राम नाथ जी उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक बबलू निषाद एवं जिलाध्यक्ष शशिभूषण भूषण सिंह जी ने 5 पौधे को रोपित किया। कार्यक्रम के आयोजक एवं व्यवस्थापक जिला संरक्षक मंडल राम कमल सिंह थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संयोजक बबलू निषाद जी ने कहा पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। जिसमें हम सभी लोग स्वच्छ वातावरण एवं स्वच्छ ऑक्सीजन का भरपूर मात्रा में पा सकते हैं। जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन रीढ़ होते हैं, उनका सम्मान करना हमारा परम दायित्व है तथा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि संगठन के नीति-रीति को गांव-गांव ,घर-घर तक  पहुंचा कर हिंदुत्व एवं सनातन धर्म को सुरक्षित रखने का प्रयास करें तथा परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा किए गए धार्मिक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। हम सब का लक्ष्य भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सूरत प्रसाद दुबे, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह, जिला महामंत्री कन्हैयालाल, जिला महामंत्री संगठन विनय सिंह,जिला आईटी सेल संयोजक धर्मेन्द्र कुमार, विकास कुमार, राघवेंद्र सिंह, अरविंद सिंह,कौशेलन्द्र सिंह,राम करण सिंह ,जनार्दन यादव, महेंद्र धारिया विजय कुमार, रोहित यादव ,गुड्डू सिंह अनुपम सिंह ,सोनू सिंह  मुकेश चौहान, रामशरण, राम लखन, दिनेश चौहान ,विजय प्रकाश, अजय नागर, इंद्रजीत सत्येंद्र, बब्बू पांडे , रामदयाल, भरत निषाद, इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे