Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:नहर के पुल का एप्रोच ना बनने पर धरने पर बैठे ग्रामीण

दुर्गा सिंह पटेल

बभनान (गोंडा) विकास खंड छपिया के खमरिया खुर्द गांव के पास बभनान फूलपुर से परशुरामपुर को जोड़ने वाली सड़क पर सरयू नहर पर अप्रोच बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है। समाजसेवी अन्नू मिश्रा ने बताया कि पिछले साल पुल तो बना दिया गया लेकिन अप्रोच नहीं बनाया गया जिससे बरसात में इस रास्ते पर चार पहिया,दुपहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है । यह सड़क सिसहनी,चांदारत्ती, खमरिया बुजुर्ग,परसा उदयकर, पिपरा खुर्द,बिछिया सहित दर्जनों ग्राम सभाओं को जोड़ता है।


इन्ही समस्याओं को लेकर समाजसेवी अन्नू मिश्रा सहित कई ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समयानुसार समस्या का निस्तारण ना होने पर आज धरने पर बैठने की बात कही थी जिस पर शासन द्वारा ठोस कदम ना उठाए जाने पर समाजसेवी अन्नू मिश्रा के अगुवाई में  ग्रामीणों ने शांति तरीके से धरना शुरू किया । समाजसेवी अन्नू मिश्रा ने बताया यदि प्रशासन इस पर भी नहीं सुनता तो अनिश्चितकालीन धरना होगा। इसमें दौरान जगन्नाथ मिश्रा, वेद मणि वर्मा,धरमवीर,रामजीत,

गौरव मिश्रा,शुभम मिश्रा,इंद्रदेव पांडे,ऋषि राम शास्त्री,मुजीबुल्ला, सुरेंद्र उपाध्याय,सुधीर पांडे,अखिलेश पांडे,रमाकांत मिश्र,राघवेंद्र मिश्र, अजय पटेल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे