Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गरीबों की सेवा करना स्व० अवधेश सिंह समझते थे अपना धर्म

मनाई गई द्वितीय पुण्यतिथि

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। समाजसेवी स्व. बाबू अवधेश सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। अजीत नगर ठकुराइया में आयोजित पुष्पांजलि समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्रबुद्धजनों व मीडिया से जुड़े लोगों ने  समाजसेवी स्व. बाबू अवधेश सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शाति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर वक्ताओं ने स्व. बाबू अवधेश सिंह गरीबों के मसीहा बताते हुए कहा कि स्व. अवधेश सिंह गरीब व लाचार लोगों की सेवा के लिए ही जन्म लिये थे। उन्होंने जीवन के अंतिम समय तक गरीबों की सेवा करना अपना धर्म व कर्म समझते थे। इस मौके पर लोगों ने स्व. बाबू अवधेश सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की व उनके पुत्र व युवा समाजसेवी जबर सिंह को भी उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर पुर्व एमएलसी बब्बू राजा,लाल साहब सिहं, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा भैया के पीआरओ ज्ञानेंद्र सिंह, हरिश सैनी, राम अचल वर्मा,अनिल सिहं सभासद, आशुतोष सभासद, के के सिहं एडवोकेट, अशोक सिहं एडवोकेट, सन्तोष मिश्रा,  शिवकुमार सिंह पत्रकार, गिरजेश तिवारी, राजीव पाण्डेय पत्रकार, रमेश राजदार, अजय सिहं एडवोकेट, श्याम प्रताप सिहं, मुन्ना सिहं,राजकमल, आदि ने भी समाजसेवी स्व. अवधेश सिंह को याद कर उन्हें श्रद्धाजलि दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे