Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बच्चों ने ऑनलाइन मनाया विश्व पर्यावरण दिवस


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। साथ ही स्कूल व अपने घरों पर बच्चों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्ष लगाने का संदेश दिया ।



जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन निबंध लेखन, कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजन के साथ साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए । पोस्टर मेकिंग में कक्षा नर्सरी से सुशांत सिंह, आराध्या पाण्डेय तथा काव्या पाण्डेय, कक्षा-एल०के०जी० से एंजल सिंह, स्वास्तिका मोदनवाल तथा रूद्र पाण्डेय, कक्षा- यू०के०जी० से रूद्र, आकर्ष, अर्पित, कक्षा-1 से शंसाक सिंह, रत्नप्रिया तथा मानविक श्रीवास्तव, कक्षा-2 से कौशिकी मोदनवाल, श्रेष्ट तथा सिद्धी श्रीवास्तव, कक्षा 3 से श्लोक तिवारी, आशुतोष मिश्रा तथा प्रिंस गौड़, कक्षा-4 से दिव्यांश गुप्ता, तनमय श्रीवास्तव तथा अरित्र प्रकाश व मानिक श्रीवास्तव, कक्षा-5 से उत्कर्ष सिंह, तान्या श्रीवास्तव तथा नित्या शुक्ला ने प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा- यू०के०जी० से आशी यादत तथा कार्तिकेय सिंह, कक्षा 1 से काव्या श्रीवास्तव तथा तनय श्रीवास्तव, कक्षा-2 से आदित्य श्रीवास्तव, कक्षा-3 से अविरल श्रीवास्तव तथा माही मोदनवाल, कक्षा 4 से श्रयांश सिंह, विनायक मिश्रा तथा दिव्यांश गुप्ता, कक्षा-5 से तान्या श्रीवास्तव, प्रिजोत मोदनवाल तथा सांझ श्रीवास्तव ने भाग लेकर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वृक्षारोपण प्रतियोगिता में कक्षा-नर्सरी से अक्षत श्रीवास्तव, आराध्या पाण्डेय तथा काव्या पाण्डेय, कक्षा एल०के०जी० से आरव शर्मा, कक्षा 1 से विराट श्रीवास्तव, अनुष्का दूबे, काव्या श्रीवास्तव एवं मरियम, कक्षा-2 से श्रेष्ट श्रीवास्तव, मिश्रा तथा आदित्य श्रीवास्तव, कक्षा-3 सुकृति पाण्डेय, यति प्रकाश तथा श्लोक तिवारी, कक्षा-4 से आराध्या पाण्डेय, जैद तथा प्राकेत सिंह, कक्षा-5 से तान्या श्रीवास्तव, नित्या शुक्ला, अंलकृत दीक्षित तथा उत्कर्ष सिंह ने प्रतिभाग कर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा अन्य कई छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के सुरक्षा और संरक्षण पर दिया भाषण। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निर्देशक डा० एम०पी० तिवारी ने ऑन लाइन बच्चों को संदेश दिया कि 5 जून के विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। उन्होंने अपील किया कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए सभी लोग अपने आसपास की जमीनों में वृक्षारोपण जरूर करें । सभी शिक्षकों ने छात्र प्रतिभागियों का सरहना किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे