Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हनुमानगढ़ी की दुकानों से फूड विभाग ने भरा बेसन लड्डुओं का नमूना

वासुदेव यादव 

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या हनुमानगढ़ी के आसपास नकली, बांसी व मिलावटी लड्डू बेचे जाने की मीडिया द्वारा खबर मिलने पर जिला फूड विभाग अब सतर्क हो गया है। जिसके चलते सोमवार को हनुमानगढ़ी के आसपास की कई दुकानों से देसन के लड्डू की सैंपुलिंग विभाग द्वारा कराई गई। 

 इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि नजरबाग अशोक गुप्ता की दुकान से बेसन का लड्डू, हनुमानगढ़ी की दुकान दिलीप गुप्ता व हनुमानगढ़ी निकट अनुभव गुप्ता पुत्र भरत लाल की दुकान से वेसन के लड्डू की सेमपुलिंग कराई गई है।

  उन्होंने कहा कि जांच लैब में इसकी विधिक तौर से जांच के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। अयोध्या में मिलावटी खाद्य सामान अब नही बिकने दिया जाएगा, जो बेचेगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएंगी।

  उन्होंने कहा कि इस दौरान एरिया खाद सुरक्षा अधिकारी सत्यम भारती,  बाबूलाल, रमेश चंद, दिनेश सिंह व नीरज चौधरी टीम में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे