Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

झाँसी:सांसद ने जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में विधि विधान के साथ किया लोकार्पण

 

गिरवर सिंह 

झांसी:ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, विधायक सदस्य  रवि शर्मा, नगर अध्यक्ष , मुकेश मिश्रा द्वारा जिला चिकित्सालय  और  महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भी ऑक्सीजन प्लांट का पूजा अर्चना के साथ मा. सांसद द्वारा लोकार्पण किया गया।

        उन्होंने लोकार्पण के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि कोविड-19 की द्वितीय लहर के दौरान जनपद में जो ऑक्सीजन की कमी हुई उसको पूरा करने हेतु मेडिकल कॉलेज में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फण्ड द्वारा प्रदत्त किया गया है, जो कि डी0आर0डी0ओ0 द्वारा लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा सीआरएस ऑक्सीजन गैस प्लांट स्थापित किया गया है। अब दोनों ऑक्सीजन प्लांट के लग जाने से जनपद व जिला चिकित्सालय पुरूष/महिला चिकित्सालय में ऑक्सजीन की कमी नहीं होगी। 


            जिलाधिकारी  आंद्रा वामसी  ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद के यह दोनों ऑक्सीजन प्लांट मा0 सांसद जी के विशेष प्रयास एवं सहयोग से पूर्ण हुआ है। आज बड़े हर्ष का दिन है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में स्थापित प्लांट की क्षमता 850 लीटर प्रति मिनट है,  यह प्लांट इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड "आईजीएल" द्वारा सीआरएस के तहत स्थापित किया गया है।

         महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट गैस पीएम केयर द्वारा स्वीकृत किया गया जिसे डीआरडीओ द्वारा बनाकर स्थापित किया गया है। इस प्लांट की क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट है। उन्होंने बताया कि इन प्लांट द्वारा जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में नवनिर्मित पीकू वार्ड में भी आपूर्ति की जायेगी। 

             इस अवसर पर मा0 विधायक सदर श्री रवि शर्मा, नगर अध्यक्ष  मुकेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी  शैलेष कुमार,एडी डॉ अर्चना बरतारिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जीके निगम, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ एन एस सेंगर, उप प्राचार्य डॉ अंशुल जैन,सीएमएस डा.हरीश चंद्र,डा.नीरज बरोनिया, डा.आनंद चौबे,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं संस्थाओं के अधिकारीगण तथा चिकित्सालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे