Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विधायक बबीना ने वितरित किया बाल पोषाहार

 गिरवर सिंह 

झांसी जनपद के बबीना विधायक  राजीव सिंह पारीछा ने तहसील टहरौली से सटे चिरगांव ब्लॉक के बमनुआ में बाल पोषाहार वितरित किया। सरकार द्वारा गांवों में गरीब बच्चों को निःशुल्क बाल पोषाहार भिजवाया जा रहा है। पंचायत भवन बमनुआ एवं बृषभान कोटेदार के यहां पोषाहार वितरित किया गया। इस मौके पर चिरगांव ब्लॉक प्रमुख राजकाँतेस वर्मा, मंडल अध्यक्ष चिरगांव प्रवीण समाधिया, अरबिंद बादल, प्रधान बमनुआ रश्मि शुक्ला, रविशंकर शुक्ला, राजेन्द्र प्रसाद राजू शुक्ला, जयनारायण शर्मा, विष्णु तिवारी, महेश कुशवाहा, ठाकुरदास कुशवाहा, किशुन कुशवाहा, खुशाली नापित, मातादीन, हजरत अली, नरेन्द्र नापित, राजू यादव, राकेश, प्रतिपाल, पुष्पेन्द्र सागर प्रधान परसा, रजनीश कंजर, नवनीत शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे