Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

समथर: दबंगो ने दुकान में घुसकर ग्राहक और दुकानदार को पीटा, बिक्री के रुपये लेकर चलते बने

 


गिरवर सिंह

झांसी :समथर नगर के अग्गा बाजार बस स्टैंड के पास उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक रेडीमेड कपड़े बेचने वाले दुकानदार को कुछ लोगों ने दुकान के अंदर घुस कर मारपीट करते हुए बाहर सड़क पर खीच कर बुरी तरह से उसकी मारपीट कर दी।  रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर दुकानदार रबिन्द्र कुमार एक ग्राहक को कपड़े दिखा रहा था कि अचानक कुछ लोग  दुकान के अंदर घुस कर कपड़ा  देख रहे व्यक्ति की मारपीट करने लगे।जब  दुकानदार के अनुसार जब उसने उक्त लोगों को दुकान के बाहर जाने को कहा तो उक्त लोगों ने  दुकान के अंदर ही दुकान दार की मारपीट  शुरू कर दी। एवं उक्त सभी लोगों ने उसे दुकान के अंदर से घसीटते हुए सड़क पर लाकर  उसकी लात,घूसों, जूतों,मुक्के से  बुरी तरह से मारा-पीटा जिससे उसके शरीर में बहुत चोट आ गई।  आरोपी  लोग दुकान में रखी गोलक से बिक्री में आए  रुपया निकाल कर जान से मारने की घमकी देकर चले गये है। पुलिस को दिए आवेदन में उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की मौके परपहुची पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे