Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा: पुलिस छावनी में तब्दील हुआ सपा नेताओं का घर

रजनीश /ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। सपा के नेताओ का घर पुलिस की छावनी बना दिया गया। उसके बावजूद सपा के पूर्व मंत्री व विधायक अपने समर्थकों के साथ तहसील परिसर में पहुंच गए। सपाइयों ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए। गुरुवार को  समाजवादी पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुँचकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। पुलिस प्रशासन की कड़ी पहरेदारी को ठेंगा दिखाते हुए कार्यकर्ता तहसील पहुंचने में कामयाब रहे।


सपा द्वारा आयोजित प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के कटरा बाजार के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बृजमोहन को दिया। तो वहीं समाजवादी पार्टी सरकार के नेता व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुँचकर उपजिलाधिकारी हीरालाल को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया।

पुलिस प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी के नेताओं को सुबह से ही घरों में नजरबंद किया गया था। पुलिस की पहरेदारी को चकमा देते हुये कटराबाजार के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे अपने समर्थकों के साथ तहसील परिसर में पहुंच गये। तथा सरकार विरोधी नारे लगाने लगाते हुए अपना ज्ञापन दिया।

इसी तरह पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने भी प्रसासन के रोकने के बाद भी तहसील पहुँचकर अपना विरोध दर्ज कराया। पूर्व मंत्री ने सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए कहा इस सरकार में अपनी बात कहने का भी हक नही है। बात कहने पर भी पांबन्दी है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। दिये गये ज्ञापन में मांग की गई कि है प्रदेश में गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ रुपए का बकाया भुगतान, बेरोजगारी, पेट्रोलियम व खाद्य पदार्थों में हो रही महंगाई, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में अनियमितता, पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले व फर्जी मुकदमों पर रोक, किसानों की फसलों का उचित मूल्य सहित 17 मांगे की गई है। इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महफूज खां, फहीम अहमद पप्पू, हेमंत सिंह, दीपक कुमार पाठक, अजय शुक्ला, राहुल सिंह, मुकीद खां, धूम सिंह, वंशराज यादव, अमरनाथ यादव, अवधेश सिंह राठौर, ओमप्रकाश सिंह, बब्बू सिंह, मोहम्मद शकील, मनोज गुप्ता, ओमकार वर्मा, गणेश पांडे, रामकुमार यादव, जाहिद हुसैन, विजय कुमार गोस्वामी, मुन्ना लोधी, जमील राईनी, रज्जब अली, कैसर, निहाल राईनी सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे