Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बदमाशो से हुई मुठभेड़,तीन हुए गिरफ्तार

सुनील उपाध्याय

बस्ती।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश में जनपद बस्ती में अपराध और अपराधियो पर अंकुस लगाने के अभियान के तहत स्वाट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बदमाशो से मुठभेड़ हुवा।तीन बदमाश गिरफ्तार हुये। मुठभेड़ के दौरान चौकी इंचार्ज और दो बदमाश को गोली लगी।जनपद बस्ती के कोतवाली थाना के ग्राम डारीडीहा से भदेश्वर नाथ मन्दिर के मोड़ के पास हुआ मुठभेड़ हुवा मुठभेड़ के दौरान स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव, कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी ,चौकी इंचार्ज रौता नारायण लाल श्रीवास्तव की संयुक्त टीम में शामिल थे।घायल लुटेरों और घायल दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उपचार चल रहा है।।मुठभेड़ के दौरान स्वाट टीम में का0 मनोज राय, मनिंद्र प्रताप चंद्र, रवि शंकर शाह, रवि प्रताप सिंह शामिल रहे।पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट के पैसे मोटरसाइकिल, 2 असलहा भी किया बरामद।मुठभेड़ के दौरान 2 लुटेरे घायल हुए।दोनों बदमाशों के पैर में गोली है।घायल बदमाशो मेंदिव्यांशु प्रताप सिंह, हर्षित पांडेय है।मुठभेड़ के दौरान चौकी इंचार्ज बड़ेबन जनार्दन प्रसाद भी घायल हुए है।।पुलिस ने लुटकाण्ड में शामिल 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। बदमाश लुटेरा हर्षित पांडेय आयोध्या जिले का रहने वाला है।और दिव्यांशु प्रताप सिंह रगोरखपुर जिले का रहने वाला है। बस्ती जिले में  किराए के मकान में रहते थे। तीसरा लूट में शामिल राम किशुन राजभर भी गिरफ्तार हुवा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे