Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar नवनिर्वाचित प्रमुख पुष्पा त्रिपाठी ने लिया पद व गोपनीयता की शपथ




आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। शासन के निर्देश पर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह जनपद के सभी विकास खंडों पर आयोजित किया गया था। इसी क्रम में मेंहदावल से निर्विरोध निर्वाचित हुए विकास खण्ड मेंहदावल के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख पुष्पा त्रिपाठी का शपथ ग्रहण मेंहदावल विकास खण्ड के सभागार में हुआ। एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गयी। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को पुष्प गुच्छ देकर उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दिया और अपने उद्धबोधन में क्षेत्रीय विधायक राकेश सिंह ने कहा कि मेंहदावल विकास खण्ड में प्रमुख पुष्पा त्रिपाठी द्वारा विकास की नई इबारत गढ़ी जाएगी। जो भी ग्राम पंचायत विकास से अछूते होंगे। उन ग्राम पंचायतों में विकास के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के अनेको नेताओं ने ब्लॉक प्रमुख को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गयी। कार्यक्रम का संचालन अशोक मिश्रा द्वारा किया गया। इसके साथ ही पूर्व जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र त्रिपाठी ने भी मंच संचालन में सहयोग किया गया।
इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को पूर्व प्रमुख चन्द्रशेखर सिंह, चन्द्रशेखर पांडेय, बीडीओ महावीर सिंह, जिलामंत्री अरुण सिंह, फारुख, सुरेंद्र वर्मा, भाजपा नेता हरिशंकर निषाद, सुनील गुप्ता, पूर्व सांसद प्रतिनिधि चौधरी औरंगजेब, बीडीसी रामआशीष चौरसिया, सूरज त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे