गिरवर सिंह झांसी जनपद के मऊरानीपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुआगाव व स्यावनी के अलग अलग घरों में अज्ञात चोरों ने घर में रखे जेवरात व नगदी ले...
गिरवर सिंह
झांसी जनपद के मऊरानीपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुआगाव व स्यावनी के अलग अलग घरों में अज्ञात चोरों ने घर में रखे जेवरात व नगदी ले जाने की शिकायत करने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने पहुंचे पीड़ितो ने बताया कि उन लोगो के दरवाजे की कुण्डी बन्द करके चोरों द्वारा घर में रखे जेवरात व नगदी ,मोबाइल लेकर घटना को अंजाम देकर भाग गए जब सुबह आंख खुली तो देखा कि कमरों का सामान बिखरा पड़ा है । बाहर निकल कर लोगो को बताया तो अन्य घरों की चोरी होने की खबर मिली इसी तरह कुआ गाव निवासी रमेश कुशवाहा ने बताया कि एक मोटर साइकिल पर तीन लोग आए व दो अन्य लोग हे जिन्हे हम सामने आने पर उनमें से कुछ लोगो को पहचानता हूं उसने चोरी का पीछा भी किया किया।लेकिन वह भागने में सफल हुए। प्रार्थना पत्र में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही करने की मांग की
COMMENTS