Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एक देश और एक टैक्स की भावना से व्यापारियों को व्यापार करना सरकार ने किया है सुगम:पुष्पदत्त जैन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के आयोजकत्व में आयोजित हुआ व्यापारी संवाद कार्यक्रम

संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों ने जमकर उठाई समस्याएं 

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। नगर के बाबागंज सिर्फ एक होटल में शनिवार को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के आयोजकत्व व्यापारी संवाद एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष हरि ओम मिश्र व संचालन व्यापारी नेता दिनेश प्रताप सिंह उर्फ दिन्नू ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड राज्य मंत्री पुष्पदत्त जैन रहे। व्यापारी संवाद कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला उद्योग अधिकारी दिनेश चौरसिया, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर अरविंद पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुदित सिंह, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल राजेंद्र केसरवानी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल सहित आदि व्यापारियों ने सहभागिता निभाई। इस मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए व्यापारियों के हर समस्याओं के निराकरण व व्यवसाय को बढ़ाने हेतु  टिप्स दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मौजूद उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड राज्य मंत्री पुष्पदत्त जैन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं। रंगदारी गुंडा टैक्स वसूलने वाले अपराधियों का एनकाउंटर शुरू होने से अपराधी या तो जेलों में है अथवा प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। श्री जैन ने सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश का औद्योगिक विकास करने के लिए व्यापारियों की सुविधा हेतु सिंगल विंडो सिस्टम लागू करके एक बहुत बड़ी राहत सरकार के उद्योग विकास विभाग ने दी है। जिसमें व्यापारी को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए एक ही स्थान पर सभी तरह के लाइसेंस, एनओसी तथा इन्फ्राट्रक्चर की सुविधा प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा व्यापारियों के सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले में व्यापारी सुरक्षा टास्क फोर्स का गठन किया है एवं प्रत्येक जिले में एसपी स्तर के अधिकारी को इसका नोडल अधिकारी बनाया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हित  व मान सम्मान के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन मंडी परिषद में पंजीकृत व्यापारियों की किसी दुर्घटना आगजनी की स्थित में उनको दो व  तीन लाख रुपए की सहायता की व्यवस्था तत्काल उपलब्ध सरकार द्वारा लागू की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक देश और एक टैक्स की भावना से व्यापारियों को व्यापार करना शुगम किया है, दोहरा मापदंड समाप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा व्यापारी पेंशन योजना पूरे देश में लागू की गई है। व्यापारी संवाद कार्यक्रम में उठे व्यापारियों की समस्याओं के बाद श्री जैन ने अधिकारियों से प्रत्येक माह व्यापारियों संग बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए व्यापारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए काम करने की बात कही। इससे मौके पर व्यापारियों ने नगर में घूम रहे आवारा पशुओं व व्यापारी सुरक्षा एवं भूमाफिया से हो रही समस्या तथा व्यापार में सरलता एवं सुगमता के लिए अधिकारियों से सहयोग करने व नगर की साफ सफाई तथा जीएसटी संबंधित सहित अन्य समस्याएं प्रमुखता से उठाया। संवाद कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने शासन की संचालित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए व्यापारियों को लाभान्वित होने वाले योजनाओं की जानकारी देते हुए समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं संचालित की है। उन्होंने कहा कि अन्न सरकारों की अपेक्षा मेरी सरकार ने तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं शुरु किया, जिसका लाभ पात्र तक पहुंचाने का काम भाजपा कर रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारी हित में व्यापारियों की हर समस्याओं का समाधान सरकार की मदद से करने का प्रयास रहा है और आगे भी रहेगा ।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के  संयोजक भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पूर्वी प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील गोयल व अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक अग्रवाल ने संयुक्त रुप से आगंतुकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शरद केसरवानी, प्रदीप खण्डेलवाल, मनजीत छाबड़ा, मनजीत गोविंद, दिपांशु सिंह,मुरली केसरवानी,रवींद्र केसरवानी, तुषार खंडेलवाल धर्मेंद्र चौरसिया सीबी ओझा सहित आदि रहे।

व्यापारी संवाद कार्यक्रम में सदर विधायक की अनुपस्थिति चर्चा का विषय 

 अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा नगर के बाबागंज स्थित एक होटल में आयोजित व्यापारी संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे व्यापारी कल्याण बोर्ड राज्य मंत्री पुष्पदत्त जैन के साथ व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आयोजित संवाद कार्यक्रम में सदर विधायक राजकुमार पाल को भी आमंत्रित किया गया था, किंतु कार्यक्रम में सदर विधायक की अनुपस्थिति लोगों में चर्चा का विषय बनी रही। जबकि कार्यक्रम के संयोजक गण बताएं कि विधायक सदर अपने इलाज हेतु जिले से बाहर गए हैं किंतु आए व्यापारियों ने अंदर ही अंदर विधायक के प्रति अपना आक्रोश जताया है। इस तरह व्यापारियों के कार्यक्रम में विधायक का न पहुंचना  चर्चा का विषय व्यापारियों के बीच बना रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे