Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

समूह की महिलायें बनेगी आत्मनिर्भर बढेगी आय, महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार होगा पुष्टाहार ,जनपद के विकास खण्ड बड़ागांव व गुरसराय में स्थापित होगी पुष्टाहार उत्पादन इकाई ,लगभग 88.16 लाख की होगी धनराशि व्यय

गिरवर सिंह 

जिलाधिकारी  आन्द्रा वामसी ने जनपद के विकास खण्ड बड़ागांव व गुरसरांय में पुष्टाहार उत्पादन इकाई की स्थापना हेतु विकास खण्ड परिसर में स्थल चयन हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जल्द ही स्थल फाइनल करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि जल्द ही पुष्टाहार उत्पादन इकाई की स्थापना का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जा सकें।

जिलाधिकारी ने पुष्टाहार उत्पादन इकाई की स्थापना की समीक्षा करते हुये कहा कि मिशन मुख्यालय द्वारा मैसर्स पायलट स्मिथ, हेड आफिस डिमोस्ट्रेशन लैब एण्ड वकर्स त्रिसूर केरला नामक कार्यदायी संस्था का चयन किया गया है। प्रत्येक इकाई पर लगभग 88.16 लाख का व्यय प्रस्तावित है। उन्होने कहा कि जनपद के सभी विकास खण्ड से 100 स्वयं सहायता समूह द्वारा 30 हजार रुपये की धनराशि इक्विटी के रुप में जमा करायी जायेगी ताकि पुष्टाहार उत्पादन इकाई की स्थापना हो सके।

उन्होने बताया कि पुष्टाहार उत्पादन इकाई से समूह की महिलाओं को भी लाभ होगा। महिलायें आत्मनिर्भर होगीं, साथ ही आय में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होने बताया कि इकाई से होने वाली आमदनी का 90 प्रतिशत हिस्सा महिला समूह की महिलाओं को दिया जायेगा तथा आमदनी का 10 प्रतिशत इकाई में काम करने वाली महिलाओं सहित अन्य खर्च के रुप में व्यय होगा।

पुष्टाहार उत्पादन इकाई की स्थापना हेतु आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खण्ड बड़ागांव में स्थापित इकाई द्वारा विकास खण्ड में बड़ागांव, बबीना, चिरगांव व बंगरा में पुष्टाहार की आपूर्ति की जायेगी। इसी प्रकार विकास खण्ड गुरसरांय में स्थापित उत्पादन इकाई से विकास खण्ड गुरसराय, बामौर, मऊरानीपुर व मोंठ में पुष्टाहार की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

जिलाधिकारी ने बैठक में विद्युत विभाग, जल संस्थान, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, डीसी मनरेगा, डीसी आरएलएम को निर्देश देते हुये कहा कि तत्काल विकास खण्ड परिसर में पुष्टाहार उत्पादन इकाई की स्थापना हेतु स्थान का चिन्हिकरण करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

इस मौके पर सीडीओ  शैलेष कुमार, उपायुक्त मनरेगा रामऔतार, अधिशासी अभियंता विद्युत शैलेन्द्र कटियार, अधिशासी अभियंता विद्युत मऊरानीपुर मनोज कुमार राय, जिला मिशन प्रबंधक  नेहनेराम, जिला मिशन प्रबंधक  सचिन वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन उपायुक्त श्रम एवं रोजगार  एन एन मिश्रा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे