Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वृक्षारोपण कार्य महान, एक वृक्ष दस पुत्र समान

गिरवर सिंह ब्यूरो 

झांसी:गायत्री शक्तिपीठ शाखा टहरौली के कार्यकर्ताओं एवं आमजन के सहयोग से कस्बा टहरौली के सिंदूर सागर ( सर्बोदय ) तालाब के बांध पर  ट्री गार्ड से सुरक्षित करके  108 पीपल के पौध लगाकर वृक्षारोपण किया गया l  

         क्षेत्राधिकारी टहरौली अनुज कुमार सिंह ने विधि विधान से पीपल के पौधे की पूजा कर बृक्षारोपड की शुरुआत की। इसके बाद क्रमशः गणमान्य नागरिकों एवं आगन्तुकों ने अपने हाथों से पीपल के पेड़ लगाये।       


    इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह के अलावा सुखदेव दास त्यागी,  थानाध्यक्ष टहरौली ललितेश नारायण त्रिपाठी, उमाशंकर पाठक, राजेन्द्र प्रसाद रावत, जगतपाल मिश्रा,  कांग्रेस से मीना आर्य, रमेश बिरथरे, राधा मोहन गुप्ता, रामलोचन बिरथरे, रवि नायक, राजकुमार प्रजापति, भारतीय जनता पार्टी के  बुनकर प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक  रामकिशोर आर्य,   प्रगति आर्य , अरविंद आर्य, आदि आगुन्तको ने बृक्षारोपण किया । जहां भारतीय जनता पार्टी के बुनकर प्रकोष्ठ से क्षेत्रीय संयोजक जी ने कहा  कि वृक्षारोपण करना , इतना महान कार्य है ।उसके लिए आप सभी टहरौली वासियो को नमन करता हूँ , जो  सभी ने  जनसहयोग से 108 व्रक्षो को  लगाया । यह कार्य अविस्मरणीय है। और साथ मे कहा कि  व्रक्षारोपन कार्य महान एक वृक्ष दस पुत्र समान । इसके साथ ही सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे