Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अमर शहीद का बलिदान दिवस


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बलिदान पार्क में अमर शहीद खुदीराम बोस का बलिदान दिवस मनाते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने पार्क में पुस्तकालय भवन उपलब्ध कराने का वादा किया ।




कार्यक्रम के आयोजक आर्य वीर दल के संयोजक अशोक तिवारी आर्य तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व कमिश्नर उत्सवानंद मिश्र ने बताया कि खुदीराम बोस आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं देश प्रेम तथा देश पर सब कुछ न्योछावर करने का जज्बा रखने वाले खुदीराम बोस सबसे कम उम्र में फांसी पर जाने वाले क्रांतिकारी सपूत थे, जिन्होंने महज 18 वर्ष की आयु में अपना सब कुछ भारत माता के लिए न्योछावर कर दिया । उन्होंने खुदीराम बोस के विषय में बताते हुए कहा कि एक बार विदाई दे मां, मैं लौट आऊंगा, 10 माह 10 दिन बाद मौसी के घर जन्म लूंगा तब अगर पहचान ना पाना तो गले में फांसी का निशान देख लेना । जी हां यह 18 वर्ष की आयु में देश की आजादी के लिए सर्वप्रथम अपने प्राण न्योछावर करने वाले सबसे कम आयु के अमर बलिदानी खुदीराम बोस के फांसी पर चढ़ने से पहले अपनी माता को सांत्वना देते हुए शब्द थे । बोस का जन्म 3 दिसंबर 1889 को बंगाल के मेदिनीपुर गांव में हुआ था । बंगाल में किंग्स फोर्ड जिला जज था, जो कि हिंदुस्तानियों के प्रति बहुत क्रूर था । उसको बम से उड़ाने की योजना बनी जिसका दायित्व खुदीराम बोस तथा प्रफुल्ल चाकी को मिली । इसी बीच जज का स्थानांतरण मुजफ्फरपुर हो गया । दोनों क्रांतिकारी बीर मुजफ्फरपुर भी पहुंच गए और एक दिन जब मजिस्ट्रेट लाल रंग की गाड़ी से जा रहा था तो बोस ने उस पर बम से प्रहार कर दिया । दुर्भाग्य से उस लाल रंग की गाड़ी मे फोर्ड की बेटी तथा पत्नी बैठी थी और वही मारी गई । पुलिस द्वारा घेर लिए जाने पर प्रफुल्ल चाकी ने अपने सीने में गोली मार ली और खुदीराम बोस पकड़े गए, जिन्हें 11 अगस्त 1908 को फांसी पर चढ़ाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अमर जवान ज्योति जलाकर तथा पार्क में स्थित क्रांतिकारियों की मूर्तियों का माल्यार्पण करके किया गया । "भारत को जो माता समझे उसका यहां ठिकाना होगा" तथा "हम होंगे कामयाब एक दिन" देशभक्ति गीत सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित लोग झूम उठे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष कु. आरती तिवारी तथा उनके काका श्याम मनोहर तिवारी को वैदिक साहित्य भेंट करके सम्मानित किया ।
ज़िला परिषद अध्यक्षा व श्याम मनोहर तिवारी ने बलिदान पार्क में एक पुस्तकालय भवन बनवाने का वचन दिया । भाजपा जिला महिला पदाधिकारियों में महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष आद्या सिंह, मीडिया प्रभारी ललिता तिवारी, पुस्तकालय मंत्री साधना पांडे तथा मंत्री सुनीता मिश्रा उपस्थित रही । आर्य वीर दल संरक्षक सेतु बंधु त्रिपाठी ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया । आनंद तिवारी, विजय शुक्ला, विजय मिश्रा , संजय मिश्रा, तहसीलदार तिवारी ,अशोक आर्य आदि भी उपस्थित रहे । वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे