Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar बढ़ती महंगाई को लेकर मेंहदावल में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, निकाली रैली



बढ़ते महंगाई से युवा कराह रहा है और भाजपा नौकरी का झूठा आंकड़ा पेस कर रही है - प्रवीण पांडेय
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व मेंहदावल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी की अगुवाई में सोमवार को मेंहदावल तहसील मुख्यालय पर बीजेपी सरकार के खिलाफ खाद्य पदार्थों की लगातार मूल्य वृद्धि, महिला उत्पीड़न ,बेरोजगारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ता मेंहदावल रोडवेज तिराहे से पैदल मार्च करते हुए शहर के मुख्य बाजार पहुंचे वहाँ से टडवारिया चौराहे पर प्रदर्शन का समापन हुआ। जहां घंटों तक बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने जिलाध्यक्ष प्रवीण पांडेय पूर्व विधानसभा प्रत्याशी परवेज खान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया । जिलाध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने कहा कि
प्रदेश के करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं। महंगाई ने उनके परिवार पर गंभीर असर डाला है। बढ़ती महंगाई से आज का युवा कराह रहा है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर ये प्रदर्शन किया गया और उनके नेतृत्व में जब तक कांग्रेस प्रदर्शन करती रहेगी जब तक बीजेपी सरकार को महंगाई कम करने के लिए बाध्य नहीं कर दिया जाता। एक तरफ लोग कोरोना से त्रस्त हैं तो दूसरी तरफ महंगाई से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने पिछले एक साल में पेट्रोल व डीजल पर 20 रुपए प्रति लीटर पर बढ़ाए हैं जो शर्मनाक है। रसोई गैस 414 रुपए से बढ़कर 910 रुपए प्रति सिलेंडर बीजेपी सरकार में हो गया है तो सरसों के तेल के दाम कांग्रेस सरकार में 52 रुपए प्रति किलो थे तो आज बीजेपी राज में 180 रुपए पहुंच गए हैं। परवेज खान ने कहा कि अभी मंहगाई कम भी नहीं हुई कि मोदी सरकार ने देश वासियों को सिलेंडर के दाम बढ़ा फिर तानाशाही फरमान जारी कर दिया। क्या केंद्र सरकार इसीलिए आमजन द्वारा बनाई गई कि गरीबों के साथ ऐसा खेल जारी रहे। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। अब रसोई के सामान की बढ़ती कीमतें लोगों को रुलाने लगी हैं। महंगाई का आलम यह है कि गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों की रसोई से दाल दूर होने लगी है। जिला सचिव दिनेश बारी ने कहा की भाजपा के सरकार में महिलाएं असुरक्षित है युवा बेरोजगार है क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है यह पार्टी केवल झूठ बोलने की पार्टी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान मत्स्य प्रभारी सतीश साहनी, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज राव, जिला उपाध्यक्ष नीलम चतुर्वेदी,जिला उपाध्यक्ष हाजी कुतुबुद्दीन, मेंहदावल ब्लॉक अध्यक्ष संजय तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष अहमद जमाल साथा ब्लाक अध्यक्ष निसार अहमद, ओम प्रकाश चतुर्वेदी राहुल गॉड रामचरण कॉल अमित उपाध्याय चंद्रभान निषाद राजेश बुद्ध निषाद जीता निषाद नुरुल हुदा आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे