Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

20 अक्टूबर तक सामान्य हो जायेगी देवीपाटन मण्डल गोण्डा की विद्युत आपूर्ति

 

सलमान असलम

बहराइच :अधि.अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बहराइच मुकेश बाबू ने बताया कि  देवीपाटन मण्डल की पीक विद्युत मांग लगभग 500 मेगावांट होती है, पूर्व में सम्पूर्ण देवीपाटन मण्डल की विद्युत आपूर्ति 220 केवी गोण्डा-सोहावल (यूपीपीटीसीएल) लाईन, 220 केवी गोण्डा -सोहावल (पीजीसीआईएल) लाइन एवं आईपीपी उतरौला (2×45 एमडब्ल्यू) एवं कुन्दरखी (2×45 एमडब्ल्यू) से की जा रही थी। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त 2021 को 220 केवी सोहावल (400 केवी पीजीसीआईएल)-220 केवी गोण्डा/बहराइच डबल सर्किट लाईन के टावर लोकेशन संख्या 33 एवं 34 के घाघरा/सरयू नदी के कटान में आ जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था एवं लाइन ब्रेक डाउन में आ गयी है।

220 केवी सोहावल (400 केवी पीजीसीआईएल)-220 केवी गोण्डा/बहराइच डबल सर्किट लाईन के ब्रेक डाउन होने के उपरान्त मण्डल की पीक विद्युत मांग की पूर्ति हेतु 220 केवी उपकेन्द्र सोहावल तथा आईपीपी उतरौला (2×45 एमडब्ल्यू) एवं कुन्दरखी (2×45 एमडब्ल्यू) को पूर्ण क्षमता पर चलवाकर की जा रही थी व पीक समय में रोटेशन के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत कटौती शाम 7 बजे से सुबह 05 बजे तक करनी पड़ रही है, परन्तु उनको कुल आपूर्ति 18 घंटे दी जा रही थी। जनपद/तहसील मुख्यालयों को पूर्व की भांति आपूर्ति की जा रही है।

विगत दिनों हुई भारी वर्षा से आईपीपी कुन्दरखी एवं उतरौला पर उपलब्ध कोयला भीग जाने के कारण दोनों आईपीपी क्रमशः उतरौला एवं कुन्दरखी अपनी पूर्ण क्षमता पर विद्युत का उत्पादन नही कर पा रहे है। साथ ही साथ दोनो आईपीपी पर वर्षा के कारण कोयले की उपलब्धता में भी कमी आयी है जिससे 24 सितम्बर 2021 को आईपीपी उतरौला से उत्पादन बन्द हो गया है व आईपीपी कुन्दरखी से भी मात्र 22 मेगावांट का उत्पादन हो पा रहा है, जिसके कारण देवीपाटन मण्डल में एक ही 220 केवी सोहावल लाईन होने के कारण विद्युत उपलब्धता में पीक कमी 200 मेगावॉट हो गयी है एवं ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति विपरीत रूप से प्रभावित हो गयी है।

देवीपाटन मण्डल हेतु वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति 400 केवी उपकेन्द्र बस्ती से किया जाना निर्णित हुआ है तथा उक्त उपकेन्द्र पर आवश्यक कार्य युद्ध गति से कराये जा रहे हैं। जिसका अनुश्रवण प्रबन्ध निदेशक पारेषण के स्तर से निरन्तर किया जा रहा है। सम्भावना है कि उक्त कार्य 20 अक्टूबर 2021 तक पूर्ण हो जायेगा तथा देवीपाटन मण्डल की विद्युत आपूर्ति पूर्व की भांति सामान्य हो जायेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे