Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:ओवरलोड होने के कारण एक महीने में तीन बार जला ट्रांसफार्मर

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर के बालकराम पुरवा मोहल्ले में लगा ढाई सौ केवी का ट्रांसफार्मर डेढ़ महीने में 3 बार जल जल चुका है। मंगलवार को एक बार फिर ट्रांसफार्मर को बदला गया। इस ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण आए दिन जल रहा है और बिजली गुल रहती है। उसके बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। मजे की बात यह है कि इस ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड व कनेक्शन अधिक एवं अधिकांश घरों व धार्मिक स्थलों का एसी लगे होने के कारण इस ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक पड़ रहा है। पिछले डेढ़ महीने के भीतर यह ट्रांसफार्मर तीन बार जल चुका है और बदला जा चुका है। मगर बिजली विभाग बिजली विभाग के अधिकारी इस ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ा रहे हैं। जिससे ट्रांसफार्मर लगने के बाद 2 सप्ताह भी नहीं चल पाता है। मंगलवार को ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह से घण्टों तक करनैलगंज नगर की बिजली बाधित रही और शाम को ट्रांसफॉमर एक बार फिर बदला गया। इस संबंध में उपखंड अधिकारी का कहना है कि ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक होना बताया गया है और ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिली है। जिस पर ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया गया है और लोड बढ़ाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे