Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच स्नेह उत्सव पैलेस में सम्पन्न हुआ पारिवारिक व्यवसाय सहायता वितरण कार्यक्रम

 

सलमान असलम 

जनपद बहराइच में प्रथम संस्था द्वारा जिले के  पांच ब्लॉक के 100  गरीब,प्रवासी व बिधवा परिवारों को व्यवसाय हेतु शैक्षिक सहायता सामग्री गुमटी, ठेला सिलाई मशीन आदि का वितरण  स्नेह उत्सव पैलेस बहराइच में सम्पन्न हुआ।


जैसा कि ज्ञात हो कि संस्था 2008 से जनपद बहराइच में हर बच्चा स्कूल में व पढ़ा लिखा व हर बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा उद्देश्य के तहत कार्य कर रही है संस्था बहराइच शहर में रोडवेज बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर जनजागरूकता कार्यक्रम व जनपद के पाँच ब्लॉक शिवपुर,महसी,बलहा,रिसिया व चित्तौरा  में आउट ऑफ स्कूल बच्चों, दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन, नामांकन,सुरक्षा, बालश्रम,बाल विवाह तथा उपस्थिती सुनिश्चित कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिए कार्य कर रही है संस्था जनपद में चाइल्ड लाइन 1098 नोडल की भूमिका में है

उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन संस्था की असिस्टेंट डायरेक्टर स्नेहा शिरगांवकर ने किया जहां ब्यवसायिक सहायता देने हेतु बुलाये गए अभिभावकों का स्वागत किया व सभी को अपने बच्चों की शिक्षा में पूरा योगदान देने का आवाहन किया।


संस्था के निदेशक किशोर भामरे ने सभी सहायता प्राप्त लोगों को इसे बढाने व इससे होने वाली आमदनी से अपने सभी बच्चों को शिक्षित करने व बालश्रम से बचाये रखने को समझाया साथ ही जानकारी दिया कि पिछले मार्च माह मे कुल 100 लोगो को मदद मिल चुकी है ।


आज के कार्यक्रम में  कुल 100 परिवार को परिवार सहायता कार्यक्रम के तहत मदद की गई जिसमें 70 लोगों को गुमटी व परचून का सामान,18लोगों को ठेला व शब्जी,13 लोगों को सिलाई मशीन देकर संस्था द्वारा मदद की गयी

इस कार्यक्रम के दौरान cwc के अध्यक्ष jjb के सदस्य ,sjpu, ahtu प्रभारी, RPF प्रभारी, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी, जिला प्रोबेशन से संरक्षण अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी ,one stop centere प्रभारी, ग्राम पंचायत प्रधान 

 ,प्रथम से UP समन्वयक अमांडा, प्रथम चाइल्ड नोडल से अश्विनी सिंह शिवनाथ मिश्रा, राकेश ,पवन,गोपी,,रेखा व तमाम ग्राम वासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे